<![CDATA[Padmalaya Nanda to participate in little miss universe contest]]>
टीम डिजिटल, कटक. ओडिशा की पद्मालय नंदा जॉर्जिया में 31 मई से शुरू हो रहे लिटिल मिस यूनिवर्स में इंडिया को रेप्रेजेंट करेंगी. दुनिया के चुनिंदा देशों से 16 प्रतिभागी भी इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं। यहां के स्‍टीवर्ट स्‍कूल में 8वीं क्‍लास की स्‍टूडेंट 12 साल की पद्मालय इस तरह के किसी भी ब्‍यूटी कांटेस्‍ट में भाग लेने वाली ओडिशा की पहली लड़की हैं.

उन्‍होंने इसी साल कोझिकोड में हुई जूनियर मॉडल इंटरनेशल कांटेस्‍ट में जीत दर्ज की थी. वे सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रसन्‍ना कुमार नंदा की बेटी हैं. फैशन और मॉडलिंग उनका पसंदीदा सब्‍जेक्‍ट है.

]]>

Created On :   28 May 2017 4:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story