इस उम्र में लोग बनाते हैं सबसे ज्यादा शारीरिक संबंध- स्टडी
डिजिटल डेस्क । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने में फिजिकल रिलेशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन इसे कितनी बार करना शरीर के लिए नॉर्मल होता है, इसका कोई नियम-कायदा नहीं होता है। इसी सब्जेक्ट पर हाल ही में हुए के सर्वे की रिपोर्ट में उम्र के हिसाब से इसकी फ्रीक्वेंसी की जांच की गई है, रिपोर्ट में आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सर्वे में सामने आया है कि उम्र के हिसाब से लोगों को कितनी बार रिलेशन बनाना चाहिए।
एक्सर्ट्स बताते हैं कि 34 फीसदी लोगों ने हफ्ते में दो से तीन बार रिलेशन बनाने की बात को स्वीकारा है तो वहीं सात फीसदी लोग ऐसे थे जो हफ्ते में चार से पांच बार रिलेशन बनाते थे। सर्वे में दिए गए आंकड़ों से अपनी लाइफ की तुलना करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि फिजिकल रिलेशन का मतलब होता है अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना। फिजिकल रिलेशन की फ्रीक्वेंसी क्या है, इससे आपकी खुशी का कोई लेना देना नहीं है।
किन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ रीसर्च इन सेक्स, रीप्रोक्शन एंड जेंडर के एक शोध के मुताबिक साल भर में 18 से 29 साल तक के लोग साल में औसतन 112 बार फिजिकल रिलेशन बनाते हैं। वहीं 30 से 39 साल के लोग साल में औसतन 86 बार ऐसा करते हैं। 40 से 49 साल के लोगों में ये आंकड़ा 69 बार आया है। सर्वे में इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि 13 फीसदी जोड़े ऐसे थे, जिनकी शादी के सालभर बाद ही इसमें रूचि कम हो गई। इस रिपोर्ट में 45 फीसदी लोग ऐसे निकले जो महीने में सिर्फ एक ही दिन रिलेशन बनाते हैं। शादी के बाद फिजिकल रिलेशन की फ्रीक्वेंसी गिरने की वजह जिम्मेदारियों का बढ़ना, वर्क शेड्यूल और शिफ्ट में का करना भी हो सकता है।
Created On :   28 Sept 2018 9:18 AM IST