ट्रेंड में है पेपलम कुर्ती, डेली डेनिम के साथ ऐसे करें स्टाइल

Peplum Top and kurtis trending with daily denim
ट्रेंड में है पेपलम कुर्ती, डेली डेनिम के साथ ऐसे करें स्टाइल
ट्रेंड में है पेपलम कुर्ती, डेली डेनिम के साथ ऐसे करें स्टाइल

डिजटल डेस्क। पेपलम एक ऐसा स्टाइल जो इस वक्त बहुत ज्यादा ट्रेंड में है लेकिन इस स्टाइल के साथ गर्ल्स बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर रही हैं। हालांकि पेपलम को काफी तरीके से ट्राई किया जा सकता है। खास बात यह है कि इससे आपकी टमी का फैट छिप जाता है और बॉडी कर्वेशियस दिखती है। अगर किसी आउटिंग के लिए बिना वर्कआउट किए सेक्सी अपील चाहिए, तो पेपलम ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तरह की पेपलम कुर्ती को डेली डेनिम के साथ स्टाइल करने का तरीका।

 

 

Created On :   22 Sept 2018 9:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story