शादियों के डिनर-लंच मेन्यू की पहली पसंद बना पिज्जा, जानिए क्या है वजह

शादियों के डिनर-लंच मेन्यू की पहली पसंद बना पिज्जा, जानिए क्या है वजह

 

डिजिटल डेस्क । शादी-ब्याह किसी भी सीजन में हो, खाने के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करता। हर उम्र  के व्यक्ति की पसंद का ध्यान रखा जाता है। मेनकोर्स में चाहे रोटी सब्जी, पूरी, पराठे या सादा दाल चावल हो, लेकिन स्टार्टर और डेजर्ट्स में काफी वैराइटी रखी जाती है। देसी से लेकर विदेशी हर खाने का आइटम आपको शादियों में नजर आ जाएगा, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि पिछले कुछ वक्त से शादियों में पिज्जा काफी ज्यादा नजर आ रहा है और ये पसंद भी खूब किया जा रहा है। भारतीय शादियों में इस इटैलियन डिश का अगर कोई सबसे ज्यादा दीवाना है तो वो है बच्चे, लेकिन बच्चों की आड़ में बड़े भी अपनी जुबान को इसका स्वाद चखा लेते हैं। अगर आपके घर में जल्द शहनाई बचने वाली है और आप अपने मेहमानों को खाने के मामले में खुश करना चाहते हैं, तो मेन्यू में पिज्जा जरूर शामिल करें। दरअसल शदियों में पिज्जा रखने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे अलग-अलग अंदाज में परोसा जा सकता है। आइए जानते हैं कि पिज्जा किस तरह शादियों में मेन्यू की शोभा बढ़ा सकता है। 

 

परोसने में आसान 

आपको प्रत्येक अतिथि के व्यक्तिगत भोजन को सुनिश्चित करने की चिंता नहीं करनी है- वो कम या ज्यादा अपने अनुसार ले सकते हैं।

 

 

आहार की सभी जरूरतें पूरी कर सकते हैं 

यदि आपको लैक्टोज नहीं चाहिए, ग्लूटन नहीं चाहिए या आपकी शादी में शाकाहारी मेहमान आ रहे हैं, तो पिज्जा सभी के लिए अनुकूल होगा। 

 

अलग-अलग प्रकार के पिज्जा 

आप अलग-अलग तरह के फ्लेवर रख सकते हैं, ताकि मेहमान सिर्फ एक-दो तरह के फ्लेवर तक ही सीमित न हों।

 

 

पारंपरिक भोजन से सस्ता 

पारंपरिक भोजन महंगा हो सकता है, लेकिन आमतौर पर पिज्जा सस्ता होता है और शादी में इसे परोसने से आपकी जेब भी ढिली नहीं होगी।

 

इसे केक के साथ भी रख सकते हैं 

कुछ जोड़े अपने इस खास दिन पर पिज्जा वेडिंग केक का विकल्प रखते हैं।

 

 

पिज्जा सबकी पसंद 

पिज्जा कई घरों में एक साप्ताहिक भोजन का मुख्य स्टेपल है - हर किसी को ये अच्छा लगता है, इसलिए ये इस बात की गारंटी है कि आपके मेहमान इससे खुश होंगे।

 

 

 

 

 

Created On :   9 April 2018 8:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story