भारत में कर रहें हनीमून की प्लानिंग तो इन जगहों पर जरूर करें विचार
डिजिटल डेस्क । गर्मियों में शादियां होती हैं प्राब्लम ये होती है कि इतनी गर्मी में हनीमून कहां जाया जाए। असल में समस्या मौसम की नहीं बल्कि इस बात की होती है कि इन्हीं दिनों में समर वैकेशन भी रहते हैं और कई फैमिली इन दिनों में हिल स्टेशन्स पर डेरा जमाए रहते है। ऐसे में न्यूली वेड कपल्स को प्राइवेसी नहीं मिल पाती है। कई लोग देश के बाहर हनीमून पर जाते है, लेकिन सभी के लिए ये संभव नहीं हो पाता है और आप भारत में ही कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर आप शादीशुदा हैं और सेकंड हनीमून पर जाने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं उन बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में जहां आप गर्मी के मौमस में जाकर पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए जाने वाली बेस्ट जगहों की लिस्ट में 2 और नाम है- गंगटोक और दार्जिलिंग। इन दोनों ही जगहों को एक ही ट्रिप में कवर करें और यकीन मानिए यहां का आपका एक्सपीरियंस भी बेहतरीन रहेगा। टाइगर हिल्स से उगते सूरज को देखने का अनुभव हो या फिर टॉय ट्रेन में घूमने की मस्ती। आप इन अनुभवों को हमेशा याद रखेंगे।
पिछले कई दशकों से हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बना हुआ है। धौलाधार और पीर पंजल की पर्वत श्रृंखला और धड़कनें बढ़ा देने वाली अडवेंचर ऐक्टिविटीज़ की वजह से मनाली न सिर्फ हनीमून पर आए लोगों के लिए बल्कि हर तरह के टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
केरल भी गर्मियों में हनीमून पर आने वाले कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है क्योंकि बीचेज से लेकर हिल स्टेशन तक, ऐसा कुछ नहीं है जो आपको केरल में न मिले। एक तरफ जहां मुन्नार में हरी-भरी पहाड़ियां औ चाय-कॉफी के बागान हैं, वहीं एलेप्पी और कुमाराकॉम में किसी सपने का एहसास कराते बैकवॉटर्स, वर्काला के रॉकी क्लिफ और कोवलम के खूबसूरत बीच भी आपकी लिस्ट में होने चाहिए। केरल जाकर निश्चित रूप से आपको लाइफटाइम एक्सपीरियंस महसूस होगा।
धरती पर अगर छोटा सा स्वर्ग कहीं है तो वह इस बेहद खूबसूरत और मनमोहक जगह पर है जिसका नाम है-लेह। पहाड़ की खड़ी चोटियां, शांत और सौम्य पैंगॉन्ग लेक और मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण, ऐसा लगता है मानो इस जगह के हर कॉर्नर में रोमांस भरा है जो लेह-लद्दाख को भारत का बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है।
आपको शायद यकीन ना हो लेकिन अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। रोमांटिक गेटअवे के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है और इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए।
Created On :   6 May 2018 9:48 AM IST