इस देश में जादू की झप्पी बनी कमाई का जरिया

Professional Cuddling is the new way to earn money in America
इस देश में जादू की झप्पी बनी कमाई का जरिया
इस देश में जादू की झप्पी बनी कमाई का जरिया


डिजिटल डेस्क । साल 2003 में आई संजय दत्त की फिल्म "मुन्ना भाई एमबीबीएस" जब आई तो लोगों में जादू की झप्पी का चलन सा चल गया था। हर कोई एक दूसरे से दुश्मनी झप्पी देकर खत्म कर रहा था। उस वक्त ये फैशन सा बन गया था। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह संजय दत्त अपनी जादू की झप्पी से सब कुछ ठीक-ठाक कर देते हैं।  उस वक्त के बाद भले ही अब कोई उसे याद भी ना करता हो, लेकिन अब लोग इसे भूल गए हैं, लेकिन विदेशों में इस जादू की झप्पी को ना केवल याद रखे हुए बल्कि इसे पैसे कमाने का जरिया भी बना लिया है। कुछ लोग इसे प्रोफेशनल रूप से इस्तेमाल करते हुए बीमार लोगों की मदद भी कर रहे हैं और लोगों को डिप्रेशन, अकेलेपन जैसी बीमारियों से उबारा जा रहा है। पिछले कुछ अरसे से अमेरिका में "प्रोफेशनल कडलिंग" के रूप में एक ऐसा करियर सामने आया है, जहां लोग घंटे के हिसाब से कडलिंग अर्थात जादू की झप्पी को अपनी आजीविका का साधन बना रहे हैं।

 

Created On :   29 Jan 2018 12:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story