रेगुलर सेक्स है बुढ़ापे में भी फायदेमंद, जानिए कैसे ?
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सेक्स का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले बात आती है कि इससे "आनंद" की अनुभूति होती है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ सेक्स हमारे जीवन से गायब सा होने लगता है। अगर हम किसी बूढ़े व्यक्ति के मुंह से सेक्स की बात सुनते हैं, तो बहुत अटपटा और खराब लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुढ़ापे में सेक्स न सिर्फ आनंद की अनुभूति कराता है, बल्कि इससे हेल्थ को भी काफी फायदा होता है।
हाल ही में एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि यदि आप बूढ़े होने के बाद भी सेक्स करते हैं, तो इससे आपका दिमाग ज्यादा स्वस्थ और विकसित रहता है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और कोवेन्ट्री यूनिवर्सिटी ने मिलकर रेगुलर सेक्स को लेकर एक "जर्नल ऑफ जर्नलिज़्म, सीरीज़-बी साइकोलॉजिकल और सोशल साइंस" में एक स्टडी को पब्लिश किया है। जिसके मुताबिक कहा गया है कि बढ़ती उम्र में भी रेगुलर सेक्स आपकी लाइफ को हेल्दी बनाता है।
रिसर्च में 73 लोगों को शामिल किया गया था
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 73 लोगों को सिलेक्ट किया था, जिसमें 28 पुरुष और 45 महिलाएं शामिल थी। इनसे पूछा गया कि, आपने पिछले 12 महीनों में आपने कितनी बार सेक्स किया है? इसके साथ ही उनसे उनकी जनरल हेल्थ और लाइफस्टाइल से रिलेटेड भी कई सवाल किए गए। जिसके आधार पर कहा गया है कि जो लोग बढ़ती उम्र में भी एक्टिव सेक्स लाइफ का आनंद लेते हैं, उनका दिमाग ज्यादा विकसित है। बजाय उनके जो लोग इस उम्र में सेक्स नहीं करते हैं।
रिसर्च में आया सामने कि
1. रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो 50 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बाद भी जो लोग रेगुलर सेक्स करते हैं, वो लोग न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक रुप से भी मजबूत होते हैं।
2. रिसर्च के मुताबिक, उन लोगों की मेमोरी, लैंग्वेज, विज़ुअल कैपिसिटी की क्षमता ज्यादा है, जो बुढ़ापे में भी सेक्स का आनंद उठाते हैं।
Created On :   17 July 2017 10:36 AM IST