पत्नी की ये हरकतें बेडरूम में बिगाड़ देती है पति का मूड

relation: Wife these actions spoils Husbands mood in the bedroom
पत्नी की ये हरकतें बेडरूम में बिगाड़ देती है पति का मूड
पत्नी की ये हरकतें बेडरूम में बिगाड़ देती है पति का मूड

डिजिटल डेस्क। अक्सर ऐसा होता कि बेडरूम में पूरा माहौल बनने के बावजूद भी कई बार भी पत्नी की किसी बात से रूठ जाता है।पत्नी को भी ये समझ नहीं आता कि बेडरूम पति जरा सी बात सहन क्यों नहीं कर पाता। दरअसल शादीशुदा लाइफ रोमांस के बिना जिंदगी अधूरी होती हैं और कई बार इस रोमांस के बीच कुछ ऐसी बाते आ जाती है कि मगर लवमेकिंग के दौरान कपल्स को एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ख्याल भी रखना चाहिए क्योंकि छोटी-छोटी गलतियां बेडरूम में पार्टनर का मूड़ बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में फीमेल पार्टनर्स को इन गलतियों को करने से बचना चाह‍िए, ताकि उनके पार्टनर का मूड ऑफ न हो।

 


फील न करवाएं बोरियत


महिलाएं अक्सर उम्मीद करती हैं कि पार्टनर उन्हें लुभाने की पूरी कोशिश करें, जबकि वह खुद कुछ नहीं करती। मगर सभी पुरूषों को यह बात पसंद नहीं होती। कुछ पुरूष चाहते हैं कि उनकी फीमेल पार्टनर भी उन्‍हें थोड़ा स्‍पेशल महसूस कराएं।

 

हाइजीन रहना भी है जरूरी

पार्टनर के साथ कम्‍फर्टेबल होने के बाद महिलाएं प्यूबिक हेयर साफ नहीं करती। मगर पुरुषों साफ-सुथरी महिलाएं ही लुभाती है इसल‍िए सफाई पर खास ध्‍यान दें।

 

भरपूर एंजॉय करें

महिलाओं को इस रोमांटिक मूमेंट पर भी इस बात की टेंशन रहती है कि वह कैसी दिख रही हैं। इसी चक्कर में वह इस पल को एंजॉय नहीं कर पाती। मगर इस दौरान आपको ड्रैसिंग नहीं बल्कि अपने पार्टनर की इच्छाओं पर ध्यान देना चाहिए।

 


चोट न पहुंचाएं

इस दौरान पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं उन्हें लवबाइट देने लगती है। वहीं कुछ महिलाएं पार्टनर को नाखून भी चुभा देती है। ऐसा न करें क्योंकि इससे उन्हें चोट पहुंच सकती है।

 
पार्टनर की संतुष्टि का रखें ख्याल

कई बार संबंध बनाने के बाद भी महिलाएं सुख महसूस नहीं करती लेकिन पार्टनर की खुशी के लिए वह दिखावा करती है। अगर आपको ऑर्गेज्म नहीं महसूस हो रहा तो फेक नाटक ना करें क्योंकि इस दौरान पार्टनर की संतुष्टी होना बहुत जरूरी है।
 

Created On :   24 Nov 2018 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story