सिंगल लोगों को चिढ़ाती हैं कपल्स की ये हरकतें

relationship : These activities of couples tease Single people
सिंगल लोगों को चिढ़ाती हैं कपल्स की ये हरकतें
सिंगल लोगों को चिढ़ाती हैं कपल्स की ये हरकतें


डिजिटल डेस्क । वेलेंटाइन्स डे खत्म हो गया है, लेकिन प्यार के पंछी अब भी इसे मना रहे हैं और अब भी हार्ट शेप बैलून्स, रोज, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स एक दूसरे को देते हुए कपल्स नजर आ जाएंगे। भई प्यार का इजहार कैसे भी किया जाए, लेकिन आपको प्यार हो गया इसका एहसास आपका दोस्त ही सबसे पहले करवाता है। एक दोस्त ही ऐसा इंसान है जो आपको अपने प्यार के और करीब लाने में आपकी मदद करता है। दोस्त आपका प्यार बनाए रखने के लिए ना जाने कितने झूठ बोलता है। पार्टनर से लड़ाई होने पर भी वो ही आपको संभालता भी है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका प्यार उस दोस्त को कितना भारी पड़ता है। आपकी हरकतें, आदोस्त को टाइम ना देना, दोस्त को महज एक ऑप्शन समझ लेना उसे कितना इरीटेड करता होगा? शायद कभी नहीं सोचा होगा। 

फिल्म डियर जिंदगी में आलिया भट्ट का ये डायलॉग आपको याद ही होगा। जब दो लोग प्यार में होते हैं तो वो दुनिया से कुछ ज्यादा ही बेपरवाह हो जाते हैं, लेकिन सिंगल लोगों को कई बार यही बेपरवाही परेशान करे लगती है। आइए जानते हैं कपल्स की कौनसी आदते से जो उन्हें सिंगल को चिढाती है। 

 

 

- रिलेशनशिप की सलाह देते रहना-तुम रिलेशनशिप में क्यों नहीं हो, तुम रिलेशनशिप में कब आ रहे हो? जैसे सवाल पूछकर सिंगल लोगों की परेशान करते हैं। भले ही उन लोगों को एहसास ना हो लेकिन कुछ लोग वाकई अपनी पसंद से सिंगल रहना पसंद करते हैं। कुछ लोग रिलेशनशिप में इंट्रेस्टेड नहीं होते हैं या फिर कई बार वो पहले ही प्यार में टूट चुके होते हैं इसलिए उन्हें टाइम की जरूरत होती है। इसलिए हर वक्त अपने सिंगल दोस्तों को लव गुरू बनकर रिलेशनशिप की सलाह ना देना गलत है।

- अपने प्यार की मिसालें देते रहना, रिलेशनशिप के बारे में तरह-तरह के सपने दिखाते रहना। ऐसे कपल्स-सिंगल्स को अपने रिलेशनशिप का उदाहरण देना नहीं भूलते हैं। भले ही सामने वाला उनके आइडियल रिलेशन में कोई दिलचस्पी नहीं रखता हो।

- फेसबुक पर हर वक्त प्यार जताने वाली पोस्ट, खासकर लड़कियां फेसबुक पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना पसंद करती हैं ताकि वो दुनिया को बता सके कि वो अपने बॉयफ्रेंड से कितना प्यार करती है। आप किसी से कितना प्यार करती हैं, इसे हर वक्त बताने की जरूरत नहीं है।

 

 

- कई लोगों कि आदत होती है पब्लिक प्लेस पर प्रेम प्रदर्शन करना। ये ठीक भी है, लेकिन कभी-कभी ये इतना ज्यादा होता है कि आसपास बैठे लोग वहां से भाग निकलते हैं। सिंगल लोगों की तरफ से एक बात समझ लें कि आप घर पर नहीं हैं। हो सकता है कि सिंगल लोग कुछ जरूरी काम कर रहे हों और आपका रोमांस देखने के मूड में नहीं हो। 

- अगर आप अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को बेबी, सोना, जानू और हर बात पर Awwww जैसे एक्सप्रेशन देते रहते हैं तो जान लें कि सिंगल लोग इससे भी इरिटेट होते हैं।

- अक्सर हमेशा "हम" कहना भी लोगों को बहुत पसंद होता है। हम कहीं बाहर चलने के लिए सोच रहे हैं क्या तुम भी साथ चलोगे? हमें लगता है कि आज यही रुकना ज्यादा अच्छा रहेगा। बार-बार "हम" कहने के बजाए दोस्त आपको एक मानने लगें, इसका इंतजार कीजिए।

 

 

- कपल्स एक-दूसरे के कान में फुसफुसाते रहते और कहना तुम नहीं समझोगे सिंगल को सबसे बुरी बात यही लगती है कि उन्हें अक्सर बातचीत से बाहर कर दिया जाता है। अगर सिंगल दोस्त उस बारे में पूछता है तो उन्हें कहा जाता है- तुम नहीं समझोगे।

- भले ही आपके गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड को नहीं बुलाया गया हो फिर भी आप उन्हें लेकर पहुंच जाते हैं। वे आपको वजह ये देंगे कि वे एक-दूसरे के बिना एक मिनट नहीं रह सकते हैं।

- कपल्स की सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि अगर उनके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड का मैसेज आ गया तो फिर दुनिया में कोई और चीज मायने नहीं रखती है. कहीं भी हों, ये वहां से निकल जाएंगे।

- रिलेशनशिप में आने के बाद सिंगल दोस्तों के लिए टाइम ही नहीं बचता है क्योंकि कपल हर वक्त एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं और बाकी लोगों के लिए उनके पास वक्त नहीं होता। ये बात आपके सिंगल दोस्त को बहुत अखरती है।

 

 

- कुछ कपल हर किसी को बताना चाहते हैं कि वे कितने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं। उन्होंने कब पहली बार साथ आइसक्रीम खाई थी, कब प्रपोज किया था। वैसे सिंगल को आपके फेसबुक स्टेटस से पहले ही सारी जानकारी मिल चुकी होती है।इसलिए बार-बार जाहिर कर उन्हें तंग ना करें।

Created On :   15 Feb 2018 9:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story