फ्रिज की बदबू इन आसान तरीकों से करें दूर

Remove the fridge smell from these easy ways
फ्रिज की बदबू इन आसान तरीकों से करें दूर
फ्रिज की बदबू इन आसान तरीकों से करें दूर

डिजिटल डेस्क । गर्मियों में खाने-पीने की चीजें ज्यादा देर तक बाहर रहती है तो खराब हो जाती है। पका खाना तो खुले में रखने से खराब होता है ही, लेकिन कच्ची सब्जियां, फल और दूध भी अगर ज्यादा देर किचन या टेबल पर रखी रह जाए तो सड़ने लगती है। इससे बचने के लिए हम हमारा आधे से ज्यादा किचन फ्रीज में भर देते है। हर वो खाने की चीज जो खराब हो सकती है या गर्मी उसे नुकसान पहुंचा सकती है वो आपको फ्रिज में ही मिलेंगी। 

 

Created On :   26 May 2018 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story