ब्यूटी प्रोडक्ट्स बन रहे महिलाओं में बढ़ते बांझपन का कारण

research : Due to Beauty Products Infertility is Increasing in Women
ब्यूटी प्रोडक्ट्स बन रहे महिलाओं में बढ़ते बांझपन का कारण
ब्यूटी प्रोडक्ट्स बन रहे महिलाओं में बढ़ते बांझपन का कारण


डिजिटल डेस्क । आज कल बड़ी संख्या में महिलाओं को बांझपन की शिकायत है। गायनेकोलॉजिस्ट के पास ऐसी पेशेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसकी वजह लड़कियों की शराब और सिगरेट पीने की आदत हैं, लेकिन असल इसका कारण कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रॉटक्ट्स है। विशेषज्ञों ने इसे लेकर कहा है कि सुंदरता बढ़ाने के लिए बाजार में बिकने वाले फेयरनेस साबुन, फेयरनेस क्रीम, शैम्पू, नेल पॉलिश, जैसे प्रोडक्ट्स से महिलाओं को प्रजनन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से न सिर्फ होर्मोनल सिस्टम में डिफेक्ट आता है बल्कि ये महिलाओं की प्रजनन प्रणाली पर भी बुरा असर डालते हैं।

 

Created On :   22 Jan 2018 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story