रिसर्च में आया सामने, स्टेमिना में औरतें पुरुषों से आगे

research proofed, women have more stamina cooperatively to men
रिसर्च में आया सामने, स्टेमिना में औरतें पुरुषों से आगे
रिसर्च में आया सामने, स्टेमिना में औरतें पुरुषों से आगे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। आमतौर पर माना जाता है कि शारीरिक संरचना के चलते पुरुष महिलाओं से ज्यादा ताकत और स्टेमिना रखते हैं। लेकिन हाल ही में किए गए एक रिर्सच ने ये बात गलत साबित कर दी है। उसके मुताबिक पुरूषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं सहनशीलता और स्टेमिना के मामले में उन पर भारी पड़ती हैं। स्टेमिना को लेकर पुरानी सोच को चैलेंज करते इस अध्ययन को टोरंटो में के एक विश्वविद्यालय में किया गया। इस शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) के अध्ययनकर्ता भी शामिल रहे।

रिर्सच ने तोड़े भ्रम

शोध में सामने आया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में एक्सरसाईज के बाद कम थकती है और दौडने भागने और दिनचर्या के काम में ज्यादा काम कर सकती है वो भी कम थकान के साथ। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में एक ही उम्र और बैकग्राउंड के महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया जिसमें 8 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल रही।

रिजल्ट देख चौंक गए शोधकर्ता

यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन ने रिजल्ट की तारिफ करते हुए कहा कि रिजल्ट वाकई शानदार रहा। इस शोध ने लोगों के भ्रम को तोड़ने का काम किया है महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं ।

 

Created On :   28 Aug 2017 11:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story