घर में Insecticides का इस्तेमाल बच्चों को बनाता है मोटा!

research: use of insecticides in the home makes the children fat
घर में Insecticides का इस्तेमाल बच्चों को बनाता है मोटा!
घर में Insecticides का इस्तेमाल बच्चों को बनाता है मोटा!

डिजिटल डेस्क। आपको अभी तक यही पता होगा कि जंक और फास्टफूड खाने से बच्चों के शरीर में वसा जम जाती है जिससे वे मोटे हो जाते हैं। आपको बता दें कि आपके घर में इस्तेमाल होने वाले Insecticides भी बच्चों को मोटा बना रहे हैं। भले ही आप घर में कीड़े-मकौड़ो से बचने के लिए इन Insecticides का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह आपके बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। शोधार्थियों ने दावा किया है कि घरों में साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Insecticides और अन्य केमिकल बच्चों में मोटापे की समस्या बढ़ा सकती हैं। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि फिनायल, हारपिक, लाइजोल और इस तरह के अन्य उत्पाद बच्चों के "गट माइक्रोब्स’ (मानव के पाचन तंत्र में रहने वाले सूक्ष्म जीव) में बदलाव कर बच्चों में वजन बढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ा सकते हैं।

 

 

Created On :   27 Sept 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story