श्रीलंका में कोरोना मामला बढ़ने पर स्कूल दोबारा बंद

School closed again in Sri Lanka due to increase in Corona case
श्रीलंका में कोरोना मामला बढ़ने पर स्कूल दोबारा बंद
श्रीलंका में कोरोना मामला बढ़ने पर स्कूल दोबारा बंद
हाईलाइट
  • श्रीलंका में कोरोना मामला बढ़ने पर स्कूल दोबारा बंद

कोलंबो, 13 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर के स्कूलों को 13 से 17 जुलाई तक बंद किया जा रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक पुनर्वास केंद्र में लगभग 400 लोगों के संक्रमित होने के मामले को देखते हुए शिक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री ने यह फैसला किया। इसी के मद्देनजर एक सप्ताह तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

श्रीलंका में स्कूल मार्च से बंद थे और दो सप्ताह पहले ही खोले गए थे। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने वायरस से फैल रही महामारी को नियंत्रित कर लिया है। इसके बाद ही स्कूल खुले थे।

श्रीलंका में अब तक इस महामारी से 11 लोगों की मौत हुई है और रविवार तक 2,617 मामले थे।

Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story