स्कर्ट ट्रेंड में हुए इन, देखिए कौन से नए डिजाइन्स और स्टाइल फर्स्ट चॉइस 

skirts are In trends,see which new designs or style are first choice
स्कर्ट ट्रेंड में हुए इन, देखिए कौन से नए डिजाइन्स और स्टाइल फर्स्ट चॉइस 
स्कर्ट ट्रेंड में हुए इन, देखिए कौन से नए डिजाइन्स और स्टाइल फर्स्ट चॉइस 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। फैशन रोज बदलता हैं, रोज नई डिजाइन्स और स्टाइल मार्केट में आते हैं। इन दिनों फटी जींस के बाद स्कर्ट काफी पॉपुलर हो रही है। स्कर्ट के कई डिजाइन्स मार्केट में आपको दिख जाएंगे। इस बार लड़कियों के साथ-साथ लड़कों में भी स्कर्ट का ट्रेंड देखा जा रहा हैं।

इंडिया में स्कर्ट का फैशन रणवीर सिंह लेकर आए हैं। वो अपने अलहदाअंदाज के लिए जाने जाते हैं। जब से उन्होंने स्कर्ट पहना है, लड़के इस ट्रेंड को काफी फॉलो कर रहे हैं। आज हम स्कर्ट के डिफरेंट फैशन ट्रेंड्स को लेकर बात करेंगे।

ट्यूल स्कर्ट- ट्यूल (Tulle) स्कर्ट ट्रेंड आप ड्रेसेज़ और स्कर्ट्स में कैरी कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लुक देते हैं। ट्यूल एक लाइटवेट, शीयर मैश फैब्रिक होता है, जो आमतौर पर नायलॉन या पॉलीस्टर का होता है। इसके स्कर्ट्स और ड्रेसेज़ बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये ट्रेंड!

डिटेचेबल हाई स्लिट स्कर्ट- रैप ड्रेस के साथ ये ट्यूल स्कर्ट डिटेचेबल है। आप इसे अलग से भी कैरी कर सकती हैं। इसमें हाई-स्लीट दिया गया है।

ट्यूल लॉन्ग स्कर्ट- कैजुअल लुक के लिए आप ये पेस्टल कलर्ड लॉन्ग ट्यूल स्कर्ट पहनें।

फ्रिल्स डिटेलिंग स्कर्ट- ये खूबसूरत ट्यूल स्कर्ट आपको एलीगेंट लुक देगा। इसे आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं।


 

Created On :   25 Aug 2017 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story