स्मार्ट कॉन्टेक्ट लैंस करेगा आपका शुगर टेस्ट
डिजिटल डेस्क । खूबसूरत दिखने के लिए कई लोग चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई लोग बस शौक के लिए अलग-अलग रंगों का कॉन्टेक्ट लैंस पहनते हैं। ये दोनों तरह से आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर लुक देता है। अब साइन्टिस्ट ने स्मार्ट कॉन्टेक्ट लैंस तैयार किया है। ये बाकी स्मार्ट गैजेट की तरह ही आपकी दूसरी चीजों का ध्यान रखेगा। जैसे स्मार्ट फोन कॉल करने के साथ-साथ 10 अलग-अलग तरह से आपकी मदद करता है ठीक वैसे ही स्मार्ट कॉनटेक्ट लैंस भी सिर्फ नजर और खूबसूरती के लिए नहीं बल्की इसकी मदद से रेगुलर शुगर टेस्ट किया जा सकता है और इसके साथ ही टेस्ट की पूरी जनकारी भी लेंस से मिल जाएगी। इसके अलावा अगर शुगर ज्यादा बढ़ गई है तो ये लेंस अलर्ट भी कर देगा। ये लेंस आंसुओं के जरिए ब्लड में शामिल ग्लूकोज की मात्रा को रिकॉर्ड कर लेता है। इतना ही नहीं इस लेंस के डिसप्ले में आप अपना शुगर लेवल देख भी सकते हैं। इसके अलावा इस लेंस में ही एक छोटी एलईडी लाइट जुडी़ है जो मरीज की शुगर बढ़ जाने पर जल जाती है और उसे अलर्ट करती है।
आसानी से आंखों में होगा फिट
इस लेंस का निर्माण दक्षिण कोरिया के उल्सन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने किया है। उनका कहना है कि वो एक ऐसा नर्म और यूजर फ्रैंडली लेंस बनाना चाहते थे जो वायरलेस तकनीक से ग्लूकोज की मात्रा का पता लगा सके। वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किया गया ये लेंस लचीला है, इसमें ट्रांस्पेरेंट नैनोस्ट्रक्चर के ग्लूकोज सेंसर लगे हैं, वायरलेस पावर ट्रांस्फर सर्किट लगा है और साथ ही डिसप्ले पिक्सल मौजूद है जो रियल टाइम डाटा देता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे लगाने पर आंखों को नुकसान नहीं होगा और साथ ही इससे देखने में कोई समस्या नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें- देश का ये समुदाय आज भी करता है नई दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट
फिलहाल ये लेंस खरगोश की आंखों पर लगा कर टेस्ट किए गए हैं। वैज्ञानिकों ने इन जानवरों की आंखों से सफलतापूर्वक ग्लूकोज की मात्रा को रिकॉर्ड किया है। हालांकि अभी इस स्मार्ट लेंस को इंसानों पर टेस्ट करना बाकी है।
Created On :   26 Jan 2018 12:30 PM IST