सोशल मीडिया की ये गलतियां बदतर बना सकती है आपका रिश्ता
डिजिटल डेस्क । आज कल सोशल मीडिया अपनी बात कहने और फीलिंग्स को बयां करने का एक जरिया बन गया है। कौन कहां है? क्या कर रहा है? और क्या सोच रहा ये हम उसके सोशल मीडिया एकाउंट से पता लगा सकते हैं। इसके जरिए अपनी अच्छी और बुरी दोनों तरह की सोच हम बयां करते हैं। जरूरत से ज्यादा सोशल मीडिया पर रहना कई बार हमारे नजदीक बैठे लोगों को दूर कर देता है। हम पूरी दुनिया से तो इससे जुड़ जाते है, लेकिन पास बैठे फैमिली मेम्बर की जिंदगी में क्या चल रहा ये ही हमें मालूम नहीं होता है। इतना ही सोशल मीडिया पर चैट करने से कई बार गलतफहमियां भी होती है। सोशल मीडिया अपनों से जुड़े रहने और पार्टनर के प्रति प्यार जताने का बेहतरीन जरिया है। कभी-कभी हमें पता भी नहीं चलता कि बतौर कपल कहीं हम इस पर ज्यादा तो शेयर नहीं कर रहे। जी हां ऑनलाइन कुछ शेयर करते वक्त भी हमें अलर्ट रहना चाहिए। आप यहां देख सकते हैं कि कहीं ऐसी गलतियां तो नहीं कर रहे-
अपने पार्टनर से इस बात के लिए कभी जबरदस्ती न करें कि वह आपके हर पोस्ट को लाइक या कॉमेंट करे। आपको जो भी पोस्ट करना हो कर दें और रिऐक्ट करना है या नहीं उन पर छोड़ दें।
अपने पार्टनर और उसके दोस्तों को यह न लगने दें कि आप उसके सोशल मीडिया पर हर समय नजर रखती रहती हैं। उनके कुछ पोस्ट करते ही झट से लाइक और कॉमेंट न करें।
आपके बीच कैसा रिश्ता है, इसे प्राइवेट ही रखें। अगर आपका पार्टनर पूरी दुनिया के लिए कुछ शेयर करे तो जरूरी नहीं हर बार उस पर आप कुछ लिखें। शोना, बाबू, जानू औऱ स्वीटू वगैरह पब्लिक प्लैटफॉर्म पर बिल्कुल भी न लिखें।
जरूरी नहीं कि आप जितनी बार भी किस या हग करें, इस बारे में पूरी दुनिया को बताएं। ये सारी बातें आप दोनों के बीच ही रहें तो बेहतर होगा। हो सकता है कि आपका पार्टनर इसके लिए कंफर्टेबल न हो। हो सकता है कि उनके साथ कुछ ऐसे भी लोग जुड़े हों जिनके सामने वह अपनी पर्सनल बातें शेयर करने में असहज हों।
किसी पोस्ट को लेकर जो फीलिंग आए उसे शब्दों में बयां करें तो बेहतर होगा। हर बार हार्ट इमोजी से काम न चलाएं वर्ना हर पोस्ट पर सेम रिऐक्शन से उनको अलग फील नहीं होगा।
Created On :   23 Dec 2018 11:52 AM IST