शादियों में गोल्डन साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, यहां देखे वीडियो
By - Bhaskar Hindi |21 Jan 2022 1:13 PM IST
फैशन शादियों में गोल्डन साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, यहां देखे वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादी और पार्टी में साड़ी पहन कर खूबसूरत दिखने का मौका कोई भी महिला नहीं छोड़ना चाहती है। खूबसूरत एंब्रॉयडरी और वीविंग वर्क वाली साड़ी शादी-विवाह के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। आजकल के ट्रेंड और फैशन के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां भी आप ट्राई कर सकती हैं। आज इस वीडियो में ऑफ सोलडर ब्लाउज के साथ गोलडन कलर की साड़ी को पेयर करना बताएंगे। यह बहुत ही हल्की, कंफर्टेबल और रिच लुक वाली साड़ियां है जो हर ऑकेजन के लिए सूटेबल है। साड़ी के साथ मांग टीका आप की सुंदरता में चार चांद लगाता है जो की इस लुक को पुरी तरह से कंप्लीट करता है। शादी और पार्टी के अलावा आप इसे त्यौहार के मौके पर भी पहन सकती हैं।
वीडियो क्रेडिट- Prerna Chhabra
Created On :   21 Jan 2022 6:37 PM IST
Next Story