अपनी 5 साड़ियों को करें एक ब्लाउज के साथ स्टाइल

स्टाइलिंग ट्रिक्स अपनी 5 साड़ियों को करें एक ब्लाउज के साथ स्टाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साड़ियों का फैशन एवरग्रीन होता है, आप इसे किसी भी खास मौके या त्योहार पर पहन सकते हैं। साड़ी आपको एक खास क्लासी लुक देता है और आप सबसे अलग दिखते हैं। हर बार साड़ी के साथ उसकी मैचिंग ब्लाउज पेयर करने में सभी को काफी दिक्त आती है। आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपको साड़ी तो मिल गई होगी पर उसके साथ मैचिंग ब्लाउज खोजने में खाफी समस्या का सामना करना परा होगा। आज हम आपकी परेशानी कम करने जा रहे हैं, हम आपको बताएंगे कि कैसे एक ब्लाउज को आप पांच साड़ी के साछ पेयर कर सकते हैं। यहां देखे यह खास स्टाइलिंग वीडियो। 

वीडियो क्रेडिट -Prerna Chhabra

 

Created On :   18 Jan 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story