मॉनसून में मजा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स

Take this fashion tips to maintain fun in monsoon and comfirt
मॉनसून में मजा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स
मॉनसून में मजा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स


डिजिटल डेस्क । बारिश का मौसम काफी सुहाना होता है। बारिश होते ही चारों तरफ हरियाली, पकोड़े और चाय की महक मौसम के मजे को दोगुना कर देती है। इस मौसम के एक नुकसान ये भी है कि अगर आप गलती से भीग गए तो गीला बदन, कपड़े और चिपचिपान एक मिनट भी बैठना मुश्किल कर देता है। ड्रेस का भीगना और जल्द ना सूखना बारिश का मजा किरकिरा कर देता है। ऐसा लगता है कि इस मौसम में फैशन तो भूल ही जाएं, लेकिन अगर आपको इन टिप्स की होगी जानकारी तो आप फैशल को भूलने का सपने में भी नहीं सोचेंगी। बहुत ही सिंपल लेकिन बेहद कारगर हैं ये टिप्स।

 

कैसी हो ड्रेसिंग कि बारिश में भी दिखें स्टाइलिश

 

सफेद रंग के कपड़ों को करें अवॉइड : बारिश का मौसम है कभी भी भीग सकती हैं। ऐसे में सफेद रंग को तो रहने ही दें। यह भीगकर पारदर्शी हो जाता है। आप बहुत असहज हो जाती हैं।

 

 

लंबे स्कर्ट, प्लाजो और ट्राउजर न पहनें : बहुत लंबे स्कर्ट, प्लाजों और ट्राउजर्स न पहनें जो जमीन से टकराते हों। ये नीचे से गीले हो जाएंगे और दिनभर आपको परेशानी होगी। ऐसी जगह जहां गंदगी या पानी पड़ा हो आपको खासी मुश्किल आएगी।

 

 

 

सावधानी से करे रंगों के चुनाव : बारिश के समय सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनना है। जब हर जगह आसपास खूबसूरती बिखरी पड़ी है तो आप डल क्यों दिखें। गाढ़े नीले, लाल और नारंगी रंग के कपड़े खूबसूरत लगेंगे।

 

 

 

जैकेट, कोट या श्रग पहने : आप अपने टॉप पर कपड़े की जैकेट, कोट या श्रग पहनकर फैशनेबल लग सकती हैं। फायदा यह भी है कि अगर थोड़ा बहुत भीग गए तो भीतरी कपड़े बच जाते हैं। इन्हें उतारकर सूखने तक अलग किया जा सकता है।

 

 

 

ट्रेडिशनल कपड़े पहनें : इस समय इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसेस खूब जचती हैं। फिर भी ध्यान दें सलवार या पटियाला नहीं पहनना है। छोटे कुर्तों पर लेगिंग या चूड़ीदार पहनें। इस समय दुपट्टे के बदले स्कार्फ या स्टोल से काम चला लें।

 

 

 

कलर छोड़ने वाले कपड़े न पहनें : ऐसी किसी भी प्रिंट ड्रेस को पहनने से बचें जो भीगने पर कलर छोड सकती हो। यह पूरे कपड़े खराब कर देगी और इंप्रेशन बिगड़ जाएगा वो अलग।

 

 

जींस या डेनिम न पहनें : ये समय मोटे डेनिम या जींस पहनने के लिए ठीक नहीं। एक बार भीग गए तो इन्हें सूखने में बहुत समय लगता है।

 

 

 

सिंथेटिक फैब्रिक पहने : सिंथेटिक कपड़े भीगकर भारी नहीं होते। इनमें से पानी जल्दी निकल जाता है जिससे ये जल्दी सूख जाते हैं।

 

 

अपने साथ एक एक्स्ट्रा ड्रेस रखें : कभी कभी बारिश इतनी तेज होती है कि आप भीग ही जाती हैं। ऐसे में बेहतर होगा पूरा दिन सूखा रहने के लिए और बीमार पड़ने से बचने के लिए एक एक्स्ट्रा ड्रेस अपने साथ रखें।
 

 

Created On :   3 July 2018 9:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story