मोटापा है कैंसर का सबसे बड़ा कारण, रिसर्च में हुआ खुलासा  

मोटापा है कैंसर का सबसे बड़ा कारण, रिसर्च में हुआ खुलासा  

डिजिटल डेस्क। कैंसर के खतरे के मामले में मोटापा अब स्मोकिंग को भी पीछे छोड़ने की राह पर है। कैंसर रिसर्च यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में 25 से कम उम्र की ब्रिटिश महिलाओं में प्रिवेंटबल कैंसर का सबसे बड़ा कारण मोटापा होगा। संस्था का अनुमान है कि 17 साल के भीतर महिलाओं में कैंसर के करीब 23,000 मामले (कुल का 9 फीसदी) ज्यादा वजन और 25,000 मामले (10 फीसदी) स्मोकिंग की वजह से होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो 2043 तक महिलाओं में कैंसर का सबसे बड़ा खतरा मोटापे की वजह से पैदा होगा।

 

Created On :   24 Sept 2018 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story