बनने जा रही हैं दुल्हन तो मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
डिजिटल डेस्क । शादियों का सीजन चल रहा हैं और हर बार की तरह इस बार भी कई लड़कियां दुल्हन बनने जा रही होंगी। कोई भी लड़की जब दुल्हन बनती है उसकी ख्वाहिश होती है कि वो सबसे खूबसूरत नजर आए। उसकी स्किन से लेकर, आंखों एक अलग सी चमक हो और सिर्फ दुल्हन लगने की बजाए एक खूबसूरत सी परी लगे। इस तरह की ख्वाहिशों को लेकर जब वो मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है तो उसे दुल्हन की आड़ में अजूबा ही बना ही दिया जाता है। इतना मेकअप उनसे चेहरे पर थोप दिया जाता है कि वो खुद अपने आप को पहचान नहीं पाती है। आपको बता दें कि दुल्हन को मेकअप के लिए पूरी तरह से ब्यूटीशियन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और सैलून में अपना अपाइंटमेंट बुक करने से पहले खुद कुछ गाइडलाइन ब्यूटीशन को देना चाहिए कि आप किस तरह का मेकअप चाहती हैं।
भारतीय दुल्हनों को आंखों पर मेकअप करना पसंद होता है तो अगर आप भी बिना कोई जोखिम लिए आंखों के मेकअप को लेकर प्रयोग करना चाहती हैं तो पलकों पर सुनहरे या हल्के गुलाबी शेड वाले आइशैडो का इस्तेमाल करें और स्मोकी लुक के लिए बाहरी हिस्से पर थोड़ा सा चारकोल शैडो यूज करें। आइब्रो बोन्स पर आप चाहें तो सिल्वर के बजाय गोल्डन आइशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
गालों पर ब्लश लगाने के लिए गुलाबी, लाल और नारंगी रंग के ब्लश ज्यादातर दुल्हनों की पसंद होते हैं। आइलैशेज को बेहतर लुक देने के लिए मस्कारा बढ़िया विकल्प है। टिकाऊ मेकअप के लिए शुरुआत अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने से करें और फिर चेहरे को अच्छे से पोंछ लें और यह सुनिश्चित कर लें कि चेहरे पर कहीं तेल या कोई गंदगी का निशान तो नहीं रह गया है।
अगर आप एक परंपरागत दुल्हन का लुक चाहती हैं तो सिंदूरी, लाल, कोरल रेड, गहरे लाल और गहरे गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं। पेस्टल या न्यूड रंगों के लिप कलर के इस्तेमाल से बचें। आंखों या होंठ में से किसी एक को हाईलाइट करें न कि दोनों को। समारोह के हिसाब से होंठों को लिप ग्लॉस से शाइनी लुक दें या मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
दुल्हन के बेहतर लुक का मुख्य मकसद पूरा लुक सिंपल रखते हुए भी बेहद खूबसूरत दिखना होता है। वैसे भी भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में मेकअप नैचरल रखना ही बेहतर होगा।
शादी के मौके पर आप तनाव से जितना दूर रहें, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। तनाव या पर्याप्त नींद न आने से अगर आंखें सूज जाती हैं तो सूजन कम करने के लिए कैमोमाइल टी बैग का प्रयोग करें, क्योंकि साधारण टी बैग के इस्तेमाल से त्वचा पर दाग पड़ सकता है।
वहीं सौंदर्य विशेषज्ञों की मानें तो दुल्हन को शादी वाले दिन और उससे पहले भी हर तरह के तनाव से दूर रहना चाहिए, तभी वो प्राकृतिक रूप से खूबसूरत दिखेंगी और उन्हें ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको बताएं ब्राइडल मेकअप की वो खास बातें जो आपको ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप मेकअप आर्टिस्ट की मदद से तैयार होने की योजना बना रही हैं तो फिर आप उन्हें स्पष्ट कर दें कि आपकी जरूरत क्या है या आप कैसी दिखना चाहती हैं। पहले से ही उन्हें बता देने से आपको मनचाहा लुक पाने में मदद मिलेगी। अगर मेकअप आर्टिस्ट नया है तो शादी समारोह से पहले आप एक बार उससे मेकअप कराकर जरूर देख लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
Created On :   25 Jan 2018 11:54 AM IST