बनने जा रही हैं दुल्हन तो मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

The bride is going to be groomed while keeping makeup
बनने जा रही हैं दुल्हन तो मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
बनने जा रही हैं दुल्हन तो मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


डिजिटल डेस्क । शादियों का सीजन चल रहा हैं और हर बार की तरह इस बार भी कई लड़कियां दुल्हन बनने जा रही होंगी। कोई भी लड़की जब दुल्हन बनती है उसकी ख्वाहिश होती है कि वो सबसे खूबसूरत नजर आए। उसकी स्किन से लेकर, आंखों एक अलग सी चमक हो और सिर्फ दुल्हन लगने की बजाए एक खूबसूरत सी परी लगे। इस तरह की ख्वाहिशों को लेकर जब वो मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है तो उसे दुल्हन की आड़ में अजूबा ही बना ही दिया जाता है। इतना मेकअप उनसे चेहरे पर थोप दिया जाता है कि वो खुद अपने आप को पहचान नहीं पाती है। आपको बता दें कि दुल्हन को मेकअप के लिए पूरी तरह से ब्यूटीशियन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और सैलून में अपना अपाइंटमेंट बुक करने से पहले खुद कुछ गाइडलाइन ब्यूटीशन को देना चाहिए कि आप किस तरह का मेकअप चाहती हैं।

 

Created On :   25 Jan 2018 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story