पहली नजर आपसे हो गया है किसी को प्यार, ऐसे जानें

The first sight youve got to love with someone,Know like this
पहली नजर आपसे हो गया है किसी को प्यार, ऐसे जानें
पहली नजर आपसे हो गया है किसी को प्यार, ऐसे जानें

 

 

डिजिटल डेस्क। आपने ऐसा सुना होगा कि उसे पहली बार देखते ही प्यार हो गया। तो ऐसी कौनसी बातें है जिसकी वजह से पहली नजर में ही किसी से प्यार हो जाता है। जब कोई पहली बार में ही आपसे आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने वाला आपकी तरफ अट्रेक्ट हो रहा है। आप उसे पसंद आ गए हो। आपकी फैमिली के बारे में पूछने के बाद वो यह जानने की इच्छा रखता है कि कहीं आपका पहले से ही किसी के साथ अफेयर तो नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि वो आप उसके मन में उतर गए है।

-केयर शब्द जहां होता है वहां रिश्ते की नींव डलने लगती है। अगर सामने वाला आपसे बार-बार पूछ रहा है कि आप ठीक है, किसी चीज की जरूरत तो नहीं। इसी तरह की बातें पूछें तो समझे कि वो आपको चाहने लगा है।

 

-इसके बाद वो आपके साथ पूरी तरह घुलना-मिलना चाहता है। एकदम फ्रेंक होकर बात करने लगता है। बातों-बातों में कभी हाथ पकड़ने की भी कोशिश करता है। बार-बार हाई-फाई करता है। अगर ऐसा हो रहा है तो वो आपको चाहने लगा है।

-वो कहते है ना जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाए वो आपके लिए स्पेशल होता है। अगर आपको भी देखते ही सामने वाला मुस्कुराने लगे तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका होने के लिए तैयार है।

-लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है। अगर वो हर बात में आपकी तारीफ करें तो समझें कि वो आपके दिल में जगह बनाना चाहता है। कभी आपकी ड्रेस की तो कभी किसी बात की तारीफ करें तो समझ जाएं कि वो पूरी तरह आप पर फिदा है।

 

 

क्या वाकई पहली नजर में होता है प्यार?

 

कई लोग इस मिथ को मानते है कि पहली नजर में प्यार में होता है, लेकिन समय-समय में हुई रिसर्च में ये कहा गया है कि पहली नजर में प्यार होना मुमकिन नहीं है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में भी यही कहा गया है कि पहली बार में प्यार होना नामुमकिन है। एक ही नजर में देखकर किसी से प्यार नहीं होता, बल्कि उसी इंसान को जब हम चौथी बार देखते हैं तो हमें उससे प्यार हो जाता है। 

 

 

ये शोध अमरीका के एक कॉलेज में हुई, जहां के शोधकर्ताओं का कहना है कि भले ही पहली बार में किसी को देखकर हम जरूरत से ज्यादा उसकी ओर खिंचे चले जाएं, लेकिन फिर भी ये पहली नजर का प्यार नहीं, बल्कि मात्र एक आकर्षण है। शोधकर्ताओं का कहना है कि पहली नजर में आप उस व्यक्ति की ओर आकर्षित तो होते हैं, लेकिन आपका दिल प्यार जैसे एहसास तक पहुंच नहीं पाता। 

 

जब आप उसी इंसान से चौथी बार मिलते हैं और तब भी आपकी उस इंसान को लेकर वही फीलिंग होती है तो आप उनके साथ प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन दूसरी ओर अगर चौथी बार मिलने तक आपकी फीलिंग कुछ कम हो जाती है या बदल जाती है, तो प्यार होना मुमकिन नहीं है। फिर आप आकर्षण के उस चरण से भी बाहर आ जाएंगे। तो इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपको अपने पहली बार वाले प्यार से वाकई प्यार करना है तो उनसे 3 बार और मिलना होगा।

Created On :   13 April 2018 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story