सुहागरात पर लड़कों की उलझन, सेक्स करें या ना करें ?
डिजिटल डेस्क। भारत में कुछ हो ना हो शादी सबकी हो ही जाती है। इस देश में सबके लिए जोड़ियां बनी हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में एक सबसे बड़ा टैबू है "सेक्स"। इसे लेकर कई भ्रांतियां जिन्हें शर्म और झिझक के कारण तोड़ा नहीं जा सका है और शादी के वक्त भी इस लेकर नए जोड़े को कोई सही राय नहीं दी जाती, जिस वजह से सुहागरात से ही उनकी सेक्स लाइफ प्रभावित होने लगती हैं। सुहागरात के वक्त न्यूली वेड कपल के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, खासकर लड़कों के मन में। उन्हें सबसे ज्यादा डर अपनी दुल्हन के मन को ठेस पहुंचने का लगा रहता है। लड़कों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि सुहागरात पर सेक्स करना ठीक होगा या नहीं और शुरूआत कैसे की जाए? शादी का इंतजार भले ही लोगों को बेसब्री से रहता है लेकिन कपल्स में बेचैनी और नर्वसनेस देखी जाती है। शादी की पहली रात सेक्स करें या नहीं, ये सवाल वाजिब है। आइए जानते है कि सुहागरात वक्त प्यार की शुरुआत की जाए।
हमेशा याद रखें, आपकी शादी की रात कैसी हो, ये सिर्फ आपका फैसला होना चाहिए न कि रीति-रिवाज का दवाब। ये रिलेशनशिप बनाना भी हो सकता है या देर तक बातचीत और प्यार से गले लगाकर सोना। जो हो आप दोनों की मर्जी से न कि अच्छे और बुरे के दवाब में।
सुहागरात पर रिलेशनशिप बनाना सही है या नहीं, इस पर सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि इसमें कुछ अच्छा या बुरा नहीं है। शादी की रात जीवनभर की यादगार होती है लेकिन सेक्स के भरोसे ही ऐसा हो ये जरूरी नहीं।
अगर आपको लगता है कि इस मुद्दे पर बात की शुरुआत कैसे की जाए तो आप उससे पूछ सकते हैं कि वो अपनी शादी और सुहागरात कैसी चाहती है? इसके पीछे का मकसद सिर्फ इस मुद्दे पर बात शुरू करने का है।
ये सवाल लड़कों को परेशान करता है साथ ही लड़कियां भी कहीं न कहीं इस बात को लेकर नर्वस रहती हैं। अगर आप इस मुद्दे पर बात करना शुरू करते हैं तो हो सकता है कि आपकी पार्टनर भी अपनी बात रखे।
रिलेशनशिप बनाने जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर अगर कोई बेचैनी या इच्छाएं हो तो बेहतर होता है कि हमेशा इन पर खुलकर बात कर लें। वरना कोई और रास्ता नहीं जो आपके साथी को बता पाए कि आपके मन में क्या चल रहा है।
अगर आप पुरुष हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं तो ये आपके केयरिंग होने को दर्शाता है। अगर आपके और आपकी होने वाली पत्नी के बीच आपसी सम्मान और दोस्ती की भावना है तो आप धीरे-धीरे इस मुद्दे पर बात करना शुरू कर सकते हैं।
Created On :   9 Oct 2017 12:47 PM IST