ये हैं दुनिया की 5 बेस्ट Honeymoon Places, आप कहां जाएंगे?

These are the five best Honeymoon Places of the world
ये हैं दुनिया की 5 बेस्ट Honeymoon Places, आप कहां जाएंगे?
ये हैं दुनिया की 5 बेस्ट Honeymoon Places, आप कहां जाएंगे?


डिजिटल डेस्क । शादियों का सीजन चल रहा है, लोग जम कर शॉपिंग कर रहे हैं और नए जोड़े हनीमून की प्लानिंग कर रहे है। आमतौर पर जब भी शादी की बात होती है तो हम सबसे ज्यादा शादी की तैयारियों को लेकर परेशान होते हैं। सबसे ज्यादा चिंता इसी बात की रहती है कि शादी अच्छे से हो जाए। शादी की तैयारियों में तो आपकी फैमिली और फ्रेंड्स हेल्प कर देते हैं, लेकिन जब बात Honeymoon की आती है, तो फिर आप शर्म के कारण किसी से पूछ नहीं पाते। जिन लोगों की नई-नई शादी होती है तो उन्हें फिर टेंशन होती है कि Honeymoon के लिए कहां जाया जाए और फिर दिन-रात इंटरनेट पर सर्च करने के बाद आप ऐसी जगह चले जाते हैं, जहां आपका मूड खराब होने लगता है। इन सब परेशानियों से आज हम दुनिया की उन 5 जगहों के बारे में बताएंगे, जो Honeymoon के लिए बेस्ट मानी जाती हैं।

 

Created On :   6 March 2018 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story