फेशियल करवाने से होते हैं ये नुकसान, हो जाइए सावधान

These losses are caused by facial massage,may harm to your skin
फेशियल करवाने से होते हैं ये नुकसान, हो जाइए सावधान
फेशियल करवाने से होते हैं ये नुकसान, हो जाइए सावधान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। लड़कियां और महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए फेशियल करवाने लगती हैं। फेशियल पर्ल,होल्ड,फ्रूट, आयुर्वेदिक और भी नाजाने कितनी तरह के होते हैं। लेकिन खूबसूरती बढ़ाने इस तरीके से कई नुकसान भी होते हैं। दरसअल फेशियल क्रीम में कई नुकसानदायक केमिकल होते है जो आपकी स्किन के लिए ठीक नहीं होते। आज हम बताते हैं कि वो क्या नुकसान हैं जो फेशियल करवाने से हो कते हैं।

एलर्जी या खुजली होना

फेशियल के लिए आप जिन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, उन प्रॉडक्ट्स में काफी मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं जो स्किन को कई बार सूट नहीं करने से एलर्जी या खुजली जैसी परेशानी हो जाती है।

पिपंल्स आना

फैशियल कराने से स्किन पर पोर्स खुल जाते हैं, जिससे कि स्किन ऑयली हो जाती है और बाद में स्किन पर पिपंल्स का सामना करना पड़ता है।

स्किन पर रैशेज आना

फैशियल करते समय कई बार क्या होता है कि गलत मसाज करने से स्किन पर रैश़ेज पड़ जाते हैं। इसलिए आप जब भी फैशियल करें तो हमेशा हल्के हाथ से ही मसाज करें।

नैचुरल मॉइश्चराइजर खत्म होना

अगर आप चेहरे पर ज्यादा फैशियल कराती हैं तो ऐसे में स्किन का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है। इसके अलावा स्किन का नैचुरल मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है जिससे कि स्किन ड्राय हो जाती है।

Created On :   15 Sept 2017 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story