रोजमर्रा के इन कामों को लेकर प्रचलित हैं ये मिथक
डिजिटल डेस्क। हम अपनी रोजमर्रा की लाइफ में ऐसे कई काम करते हैं जिनके बारे में कुछ न कुछ मिथक भी होते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं। हम सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर झूठ के भवर में ही फंसे रहते हैं। तो चलिए आज हम भी आपको कुछ ऐसी ही बातों और उनके फेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको सही जानकारी होना जरुरी है।
आपने अपने घरों में अक्सर ही दादी, मम्मी को ये कहते सुना होगा कि गीले बालों में बाहर जाने से सर्दी हो जाती है, लेकिन ये सत्य नहीं हैं। डॉक्टर्स की मानें तो सर्दी वायरस के कारण होता है और ये किसी भी समय हो सकती है। कई बार कुछ अधिक ठंडा खाने- पीने से भी सर्दी जुकाम हो सकता है। तो गीले बाल लेकर बाहर जाने से सर्दी हो ये सही नहीं।
अक्सर लोगों का कहना होता है कि देर रात खाना खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन डॉक्टर के कहे अनुसार कैलोरी तो कैलोरी ही है फिर आप किसी भी समय लें, लेकिन लेट नाइट खाने से हार्ट बर्न और इनडायजेशन की समसम्या होती है।
कई लोगों का कहना होता है कि पीरियड के टाइम चॉकलेट खाने से दर्द कम होता है, लेकिन सभी चॉकलेट खाने से आराम नहीं मिलता। सिर्फ डार्क चॉकलेट या फिर जिसमें कोकोआ एलीमेंट अधिक होगा वही चॉकलेट फायदा करती है।
बहुत से लोगों का मानना है कि डियोड्रेंट के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है, लेकिन यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े बताते हैं कि ऐसा कोई सबूत अभी तक तो मौजूद नहीं हैं। सफेद बाल तोड़ने से और भी बाल सफेद होते हैं डॉक्टर्स ने इस बात को भी मिथ बताया है।
अक्सर लोग किसी घाव या स्पॉट पर ये सोचकर टूथपेस्ट लगा लेते हैं क्योंकि वे समझते हैं कि इससे घाव सही हो जाएगा, लेकिन सभी टूथपेस्ट में ऐसा नहीं होता। आप कौनसा टूथपेस्ट किस तरह के घाव पर इस्तेमाल करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है। अक्सर लड़कियां कहती हैं कि वैक्स के बाद बाल बड़े-बड़े और हार्ड आते हैं, जबकि वैक्स या शेव का बालों की ग्रोथ से कोई लेना देना नहीं है।
Created On :   25 Jan 2019 4:34 PM IST