शराब और स्मोकिंग करने से हो रही है ये खतरनाक बीमारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में पार्टीज में या दोस्तों के साथ शराब पीना काफी आम बात हो गई है। ऐसे में कई बार इसका सेवन करते-करते लोगों को इन चीजों की लत लग जाती है। इसी वजह से दिल से संबधित या कई और बीमारियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो दिन ब दिन लोगों में बढ़ती जा रही है।
एट्रियल फाइब्रिलेशन
एट्रियल फाइब्रिलेशन एक ऐसी बीमारी है जिसमे रक्त प्रवाह की गति धीमी हो जाती है। ये अक्सर असमान्य गति से शुरु होता है और समय के साथ-साथ स्थिर हो जाती है।
इस तरह बचा जा सकता है
शराब पीना और धूम्रपान करना ये हमारी जीवन शैली बन गई हैं जिन्हें काफी नकारात्मक माना जाता है। इनकी आदत छोड़ना बहुत लोगो के लिए चुनौती की तरह होता है, लेकिन अगर वो इसमे कामयाब हो जाए तो स्ट्रोक, हार्टअटेक और दिल से संबंधित बाकी बीमारियों से बचा जा सकता है।
शोध से पता चली ये बात
बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में, एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफ) का जोखिम 37 प्रतिशत तक ज्यादा होता है।
दिन ब दिन इस बीमारी में हो रही है वृद्धि
एट्रियल फाइब्रिलेशन वाले व्यक्तियों की संख्या में दिन ब दिन वृद्धि होती जा रही है। 10 वर्षों के भीतर एट्रियल फाइब्रिलेशन के विकास के ये है कुछ कारण- सिगरेट धूम्रपान, शराब, उच्च रक्तचाप, मोटापा, मधुमेह, म्योकॉर्डियल इंफेक्शन और हार्ट फेलियर।
Created On :   2 May 2018 12:04 PM IST