इस दिवाली बढ़ाएं घर की खूबसूरती, कटोरी के इस्तेमाल से बनाएं सुंदर रंगोली

This diwali decorate your house with beautiful rose rangoli design
इस दिवाली बढ़ाएं घर की खूबसूरती, कटोरी के इस्तेमाल से बनाएं सुंदर रंगोली
इस दिवाली बढ़ाएं घर की खूबसूरती, कटोरी के इस्तेमाल से बनाएं सुंदर रंगोली

डिजिटल डेस्क। दिवाली को रोशनी और रंगों का त्यौहार माना जाता है। दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन की तैयारी सभी के घरों में काफी दिनों पहले ही शुरु हो जाती है। नए कपड़े खरीदे जाते हैं नया घर का सामान खरीदा जाता है। घर को सुंदर तरीके से सजाया जाता है और जिस दिन दिवाली होती है उस दिनों सबके घरों की रौनक देखते ही बनती है। सब अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाते हैं, दीए जलाते हैं और उसके साथ ही अपने मंदिर या आंगन में सुंदर सी रंगोली से अपनी डेकोरेशन कंप्लीट करते हैं। अगर आप रंगोली बनाने में छोड़ी कच्ची हैं तो भी टेंशन न लें, हम आपके लिए लेकर आए हैं Easy to made डिजाइन, जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं और उसके लिए आपको मार्केट से रंगोली डिजाइन में भी पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है बस किचन के सामान से हो जाएगी आपकी सुंदर रंगोली तैयार।


 

 

Created On :   16 Oct 2017 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story