शादी को मजबूत बनाने में काम आए ये सिंगल ट्रिक

This single hood trick will help you to over come a bad marriage
शादी को मजबूत बनाने में काम आए ये सिंगल ट्रिक
शादी को मजबूत बनाने में काम आए ये सिंगल ट्रिक


डिजिटल डेस्क । अक्सर लोगो के मुंह से आपने सुना होगा कि शादी के बाद मेरा पार्टनर बदल गया है। वो पहले जैसा रोमांचक, प्यार करने वाला नहीं रहा और यहीं से शुरू होती है शादी में खटास की शुरुआत। हर जोड़ा उस दौर से गुजरता है जब उनकी शादी टूटने की कगार पर होती है। बस फर्क इतना होता है कि कुछ उस दौर को महज खराब वक्त समझते हुए हालात सुधरने का इंतेजार करते हैं और कुछ लोग उसी दौर को असलियत मान कर रिश्ता खत्म कर देते हैं। अगर आपकी शादी-शुदा जिंदगी में भी इस तरह की सिच्युएंशन आ गई है तो आपको अपने रिश्ते को बचाने की शुरुआत कर देना चाहिए। फैमिली कंसल्टेंट्स के पास ना जाकर पहले खुद इससे निपटने की कोशिश करें। एक-दूसरे के बेहद करीब आने की बजाए आप "सिंगल" ट्रिक आजमाएं। मतलब साफ है कि एक दूसरे को अकेले रहने का मौका दें। शादी से संतुष्ट होने के लिए सिर्फ डेट्स नहीं बल्कि सिंगलहुड का हुनर भी मदद करता है। आइए जानते है कि किस आप इस आजमा सकते हैं। 

 

Created On :   13 Feb 2018 2:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story