शादी को मजबूत बनाने में काम आए ये सिंगल ट्रिक
डिजिटल डेस्क । अक्सर लोगो के मुंह से आपने सुना होगा कि शादी के बाद मेरा पार्टनर बदल गया है। वो पहले जैसा रोमांचक, प्यार करने वाला नहीं रहा और यहीं से शुरू होती है शादी में खटास की शुरुआत। हर जोड़ा उस दौर से गुजरता है जब उनकी शादी टूटने की कगार पर होती है। बस फर्क इतना होता है कि कुछ उस दौर को महज खराब वक्त समझते हुए हालात सुधरने का इंतेजार करते हैं और कुछ लोग उसी दौर को असलियत मान कर रिश्ता खत्म कर देते हैं। अगर आपकी शादी-शुदा जिंदगी में भी इस तरह की सिच्युएंशन आ गई है तो आपको अपने रिश्ते को बचाने की शुरुआत कर देना चाहिए। फैमिली कंसल्टेंट्स के पास ना जाकर पहले खुद इससे निपटने की कोशिश करें। एक-दूसरे के बेहद करीब आने की बजाए आप "सिंगल" ट्रिक आजमाएं। मतलब साफ है कि एक दूसरे को अकेले रहने का मौका दें। शादी से संतुष्ट होने के लिए सिर्फ डेट्स नहीं बल्कि सिंगलहुड का हुनर भी मदद करता है। आइए जानते है कि किस आप इस आजमा सकते हैं।
शादीशुदा लोगों के मुकाबले सिंगल लोग समाज से ज्यादा जुड़े रहते हैं। इसलिए शादी के बाद भी अपना सोशल नेटवर्क बनाए रखे और दोस्तो के पार्टीज करते रहें। ये नेटवर्क आपको खराब शादी को सुधारने का भी मौका देता हैं। अगर सोशल नेटवर्क की ही वजह से झगड़े होते है तो अपने पार्टनेर को उस नेटवर्क जरूर शामिल करें।
एक रिसर्च के मुताबिक बुढ़ापे में परिवार से ज्यादा, दोस्ती मदद करती है। दोस्तों से मिलना-जुलना शादीशुदा जिंदगी में भी तनाव को कम करता है। जब आप अपने रिश्ते की छोटी-छोटी दिक्कतें अपने दोस्तों से शेयर कर लेते हैं तो इससे शादी और मजबूत हो जाती है।
सबी काम-काज और दूसरे सोर शराबे से दूर अकेले घर पर रहें। खाना बनाए, सारा काम खुद करें और आराम करें। पार्टनर को अकेले रिश्तेदार या दोस्तों के साथ घूमने दें। इससे एक-दूसरे की अहमियत का एहसास होता है।
अगर घर में खटपट ज्यादा हो गई है तो अकेले वक्त बिताएं और खुद के व्यवहार को समझने की कोशिश करें। अकेले कहीं घूमने जाएं। अगर अकेले कहीं जाना संभंव नहीं है तो फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करें इस वक्त पार्टनर को दोस्त की तरह ट्रीट करें।
Created On :   13 Feb 2018 2:10 PM IST