समर वेकेशन जरूर करें ऋषिकेश की यात्रा, यहां हर उम्र के लोगों के लिए है कुछ ना कुछ
डिजिटल डेस्क । इस समर वेकेशन अगर आप कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहें हैं, लेकिन परिवार हर उम्र के लोगों की पसंद अलग-अलग है और किसी एक जगह पर राय नहीं बन पा रही है तो आपके लिए ऋषिकेश अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हम ऋषिकेश का ऑप्शन इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि ये फैमिली प्लेस है और यहां बिकिनी में घूमती फिरंगी लड़कियां नहीं दिखेंगी या फिर इसलिए कि ये एक धार्मिक नगरी है। अगर आपको लगता है कि ऋषिकेश या तो आध्यात्म और तीर्थ यात्रा में दिलचस्पी लेने वाले लोग जाते हैं या फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक रखने वाले तो आप गलत हैं। ऋषिकेश में हर तरह के टूरिस्ट्स के लिए कुछ न कुछ जरूर मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी अपनी यात्रा को फैमिली के साथ दिलचस्प और यादगार बनाना चाहते हैं तो एक बार ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए, क्योंकि यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ ना कुछ है। आइए ऋषिकेश को जरा करीब से जानते हैं।
धार्मिक यात्रा
गंगा नदी के तट पर बसा ऋषिकेश धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। दूसरे शहरों से तुलना करें तो यहां पर गंगा नदी का पानी बेहद साफ और पॉल्शयून फ्री है। ऋषिकेश जाएं तो कैलाश निकेतन मंदिर और त्र्यंब्केश्वर मंदिर के दर्शन जरूर करें। शहरों के शोरगुल और भीड़-भाड़ से दूर ऋषिकेश की सुबह मंत्रोच्चार से होती है और दिन भर मंदिर की घंटियों की आवाज हवा में गूंजती रहती है जो अपने आप में एक प्योरिफाइंग एक्सपीरियंस है।
कैंपिंग का लें मजा
कैंपिंग लाइफटाइम का एक्स्पीरियंस होता है जिसका मजा उठाने के लिए आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं या फिर अगर आप अकेले जा रहे हैं तब भी यह आपके लिए एक अच्छा मौका होगा अनजान लोगों से दोस्ती करने का। नदी किनारे खुले आकाश के नीचे बालू पर बैठना, आसमान में तारों को टिमटिम करते हुए देखना, बॉनफायर जलाकर दोस्तों संग गिटार बजाना, डांस-म्यूजिक का लुत्फ उठाना और बेहतरीन यादें बनाना। इन कैपिंग पैकेजेज में रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और क्लिफ जंपिंग जैसी ऐक्टिविटीज भी शामिल होती है, लिहाजा आप इन अडवेंचर्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
बीचेज का सफर
अगर आप अपनी हर दिन की भागती-दौड़ती जिंदगी से थक चुके हैं और कुछ सुकून के पल चाहते हैं तो ऋषिकेश में नदी किनारे बने ढेरों छोटे-छोटे बीच पर जाएं जहां आप एकांत में तसल्ली के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। यहां स्टीमर्स भी चलते हैं जो राम झूला-लक्ष्मण झूला से चलते हैं और नदी का सफर कराकर वापस लाते हैं। इस राइड के दौरान ही आपको कई बीच दिखेंगे जहां बैठकर आप चाहें तो अपनी फेवरिट बुक पढ़ सकते हैं या फिर खामोशी के बीच अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं।
लक्ष्मण झूला-राम झूला
ये दोनों झूले भले ही मेनस्ट्रीम का हिस्सा हों लेकिन इनके जिक्र के बिना ऋषिकेश अधूरा है और आपकी यात्रा भी। हवा में लटकते इन दोनों ब्रिजेज पर चलना अपने आप में अनोखा एक्सपीरियंस है। साथ ही फटॉग्रफर की नजर से भी देखें तो ये दोनों झूले चारों तरफ से नैचरल ब्यूटी से भरपूर हैं जो आपको खुशी और संतुष्टि देंगे। हो सके तो इन दोनों ब्रिजों पर रात के समय जाएं जब वहां बिलकुल शांति और सन्नाटा होता है और आप नदी और हवा के बहने की आवाज सुन सकते हैं।
योग करें
ऋषिकेश, योग और चिंतन (मेडिटेशन) सीखने और प्रैक्टिस करने का अहम सेंटर बन गया है। यहां कई आश्रम हैं जहां प्रफेशनल योग कोर्सेज और सर्टिफिकिशन कोर्सेज करवाए जाते हैं। यहां कुछ दिन रहकर आप चाहें तो मेडिटेशन की कला और योग के कई आसन सीख सकते हैं जिससे बाद में आपको हेल्दी जीवन जीने में मदद मिलेगी।
फिरंगी टेस्ट का लुत्फ
ऋषिकेश उन लोगों के लिए जन्नत की तरह है जो कभी कभार फिरंगी टेस्ट ट्राई करने से परहेज नहीं करते। अगर आप भी तंदूरी और बटर चिकन खा-खाकर बोर हो चुके हैं तो ऋषिकेश में पीटा ब्रेड संग हमस, फ्लैट ब्रेड पिज्जा, केसादीया (Quesadillas), क्रीमी चीजी लजानिया (Lasagne) जैसी विदेशी क्यूजीन्स को बेहद कम दाम में खा सकते हैं। इनके साथ बेस्ट हर्बल टी या फिर मीठे में ऐपल पाई, बनाना केक या कोकोनट क्रम्बल का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
शॉपिंग करें
राम झूला और लक्ष्मण झूला जाने के रास्ते में कई मार्केट्स हैं जिनमें हमेशा ही लोगों की भीड़ जमा रहती है। यहां से आप कई चीजों की खरीददारी कर सकते हैं, जैसे- घर के लिए लकड़ी के सजावटी सामान, कूल लुक देने वाले कपड़े जो आपको महंगे मॉल्स में कभी नहीं मिलेंगे, कूल सनग्लासेज, फंकी जूलरी आदि।
Created On :   6 April 2018 11:03 AM IST