प्राइवेसी के नाम पर कहीं पार्टनर से दूर तो नहीं हो रहे आप?

tips : Do not increase distance from your partner due to privacy
प्राइवेसी के नाम पर कहीं पार्टनर से दूर तो नहीं हो रहे आप?
प्राइवेसी के नाम पर कहीं पार्टनर से दूर तो नहीं हो रहे आप?


डिजिटल डेस्क । बदलते वक्त के साथ रिश्तों में आजादी बढ़ गई है। अब पति-पत्नी अपने मैसेजस शेयर करना कम ही पसद करते हैं। अगर दोनों कामकाजी है या एक फिल्ड में तो इसे समझते हैं, दोनों अलग-अलग फील्ड के हैं या पत्नी हाउस वाइफ है तो मोबाइल के मैसेज छुपाने या किसी भी तरह की प्राइवेसी की बात पर बवाल हो जाता है। कई बार छोटी ही बात पर रिश्तों में दरार की संभावना पैदा हो जाती है। ऐसे रिश्तों में विश्वास की ही कमी होती है। ऐसे ये जरूरी है कि वक्त के साथ दोनों एक दूसरे के लिए सोच बदलें। अगर आपके घर में भी शक और प्राइवेसी को लेकर झगड़ होते हैं तो कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। ये बातें न सिर्फ आपके रिश्तों को सहेजती हैं बल्कि उन्हें और बेहतर बनाने में आपकी मदद करती हैं। 

 

Created On :   27 Jan 2018 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story