जानिए क्या है इस इस साल के टॉप ज्वैलरी ट्रेंड्स
डिजिटल डेस्क । वेस्टर्न कपड़ों के साथ पारंपरिक जूलरी को पहनने का ट्रेंड कफी बढ़ गया, जो न सिर्फ फंकी लुक देता है, बल्कि फैशनेबल भी लगता है। जैसे शर्ट के साथ हैवी नेकलेस और सिंपल गाउन के साथ बैवी ईयर रिंग्स बहुत चलन में है। ये किसी को भी स्टाइल करने से बढ़िया फ्यूजन लुक भी आता है। इतने ट्रेंड के बावजूद कई लोगों को वेस्टर्न के साथ ट्रेडीशनल ज्वैलरी कैरी करने में दिक्कत होती है, इसलि आज हम आपको कुछ फैशन टिप्स दे रहे है। जो आपको स न्यू ट्रेंड के साथ मैच अप करने में काफी मदद करेंगे।
- विभिन्न रंगों के भारतीय रत्न सफेद ड्रेस के साथ खूब जंचते हैं, यह बेहतरीन संयोजन आपकी खबूसरती बढ़ाएगा।
- मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार लंबे ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको शाही लुक मिलेगा।
- वेस्टर्न (पश्चिमी शैली वाले परिधान) कपड़ों के साथ छोटी झुमकी या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं. जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटी झुमकी आपको एक अलग लुक देगी।
- शॉर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें। ये संयोजन अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है। शुद्ध चांदी के पायल कैजुअल और फॉर्मल दोनों अवसरों पर पहने जा सकते हैं।
- ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर हीरी जड़े चोकर को डीप नेक या ऑफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस के साथ पहनें। आप बेहद खूबसूरत और बीड़ से अलग नजर आएंगी।
- लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है। वेस्टर्न कपड़े के साथ यह एक अनूठा संयोजन होगा. पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना बेहतर विकल्प रहेगा।
फ्यूजन लुक के लिए क्या करें?
-ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट शर्ट को सिल्वर चूड़ियों से दें इंडियन टच।
-ब्लैक ड्रेसेज़ के साथ पेयर किए गए कुंदन नेकलेस या ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स कमाल की दिखती हैं।
-वी-नेक गाउन के साथ रानी हार या बड़ा सा कुंदन नेकलेस बेहद खूबसूरत लगता है। आप कुंदन की मीनाकारी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, क्योंकि ये आपके वेस्टर्न आउटफिट को देते हैं पर्फेक्ट इंडियन टच।
-आप अपने वेस्टर्न आटफिट्स के साथ जूतियां, पारसी वर्क वाले स्टोल्स और झोला बैग्स भी पेयर कर सकती हैं।
-जींस, मल्टी-स्ट्रैंड ऑक्सिडाइज़्ड नेकलेस, स्टोन रिंग के साथ पेयर किया गया टॉप भी एक कमाल का लुक है जिसे आप कॉलेज या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट के दौरान ट्राइ कर सकती हैं।
-एक ही पीस जूलरी को कई तरह के आउटफिट के साथ पहनकर लुक को बदला जा सकता है।
-आजकल ड्रेसेज और गाउन्स के साथ झुमके पहनने का ट्रेंड चल पड़ा रहा। यह ट्रेंड स्पॉटलाइट में तब आया जब सोनम कपूर ने गाला फंक्शन में गोल्डन झुमके को अपने गाउन के साथ पहना।
-आप स्टेटमेंट इयररिंग्स को साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं, जिसे आमतौर पर गाउन या कॉकटेल ड्रेसेज़ के साथ पेयर किया जाता है। वहीं, शोल्डर डस्टर्स एअर रिंग को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप अपनी वेस्टर्न वेयर के साथ क्या ईयररिंग्स पहनें, ये सोचकर कंफ्यूज्ड हैं, तो ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर-टोन्ड चांदबालियां कैरी करें। इन्हें अपने प्लेन टॉप या डार्क कलर प्लेन ड्रेसेज़ के साथ पहन सकती हैं।
Created On :   25 March 2018 10:11 AM IST