पहला KISS हो ऐसा कि हमेशा रहे याद

tips for First kiss, that makes it memorable
पहला KISS हो ऐसा कि हमेशा रहे याद
पहला KISS हो ऐसा कि हमेशा रहे याद
हाईलाइट
  • अपने दोनों हाथों से अपने पार्टनर के चेहरे को थामिए
  • अपने पार्टनर को ऐसी डीप किस करने की कोशीश

डिजिटल डेस्क। जब आप डेट पर या पार्टी में अपने पार्टनर को पहली बार KISS करते हैं तो ये बहुत ही खास पल होता है आपके लिए। KISS एक इंटिमेट मूमेंट होता है और इसके पहले अगर कुछ बातों का खास तौर ध्यान रखेंगे। तो इससे आपको अपनी पहली KISS यादगार और अहम बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि पहली KISS का परफेक्ट होना जरुरी है। वैसे तो kiss का नैचुरल होना भी जरुरी है। तो चलिए जानते हैं कि पहली KISS करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपकी फर्स्ट KISS को और भी ज्यादा यादगार बना देगी। 

असल में पहला KISS यह तय करता है कि सामने वाले के लिए आपके अंदर कितना पैशन और डिजायर है।

 

सावधानियां-

सबसे पहले सांस की बदबू का ध्यान रखें- यह बहुत ही जरुरी है कि जब आप KISS करने वाले होते हैं तो अपनी सांस पर जरुर ध्यान दें नहीं तो बात बनने की जगह बिगड़ भी सकती है।

 

धूम्रपान न करें- धूम्रपान करने से काफी समय तक उसकी बदबू जाती नहीं हैं, इसलिए KISS करने से पहले कभी भी धूम्रपान ना करें।

 

फटे होंठ- फटे होंठ होने पर KISS करते वक्त समस्या हो सकती हैं तो ऐसे में अपने होंठो को कोमल, मुलायम बनाएं रखें।

 

शेव करें- अगर पुरुष KISS करने के पहले अपनी शेव करलें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि  करते समय आपकी दाढ़ी आपके पार्टनर को चुभ सकती है।

 

लिपस्टिक- KISS करते समय महिलाएं कम लिपस्टिक का उपयोग करें तो बेहतर होगा।

 

ये तो हुई KISS करने के पहले बरती जाने वाली सावधानियां अब बात करते हैं कि आप KISS प्रकार से अपने पार्टनर को KISS करें। 

 

KISS करने का सही तरीका-

 

अगर आप अपने लव पार्टनर को पहली बार kiss कर रहें हैं तो अपने होंठों से अपने पार्टनर को हल्का सा टच करें, इसके बाद अपने लिप्स को पार्टनर के लिप्स पर जेंटली रब करें। इसके चलते पार्टनर के लिप्स की नर्व्स एक्टिवेट हो जाएंगी। इससे आपके पार्टनर का माइंड और होश दोनों ही उत्तेजना से भर जाएंगे।
 

सही जगह का ध्यान रखकर आप अपने साथी को ऐसा अनुभव दे सकते हैं जो वो कभी नहीं भूलेंगी, लेकिन ख्याल रखिए KISS करते वक्त आपको अपने हाथों पर काबू रखना होगा, KISS के वक्त बस KISS ही कीजिए।

अपने दोनों हाथों से अपने पार्टनर के चेहरे को थामिए तो कभी उनकी उंगलियों में अपनी उंगलियां उलझाइए। अब अपने पार्टनर को ऐसी डीप KISS करने की कोशिश करें, जिससे उन्हें ये एहसास हो कि आपकी दुनिया उनसे ही है, कुछ देर बाद आप उन्हें KISS करते करते थम जाइए।

होठों पर लंबे समय तक kiss करने से बोरियत का अनुभव भी हो सकता है, इसके लिए आप उनके चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर KISS कर सकते हैं. जैसे गाल, आंखों और माथे पर भी KISS करना आपके साथी को अच्छा अनुभव दे सकता है। 


इस दौरान ये जरुर याद रखे कि आप KISS करते समय ज्यादा एक्साइटेड न हों, आराम से गहरी सांस लें और पार्टनर के लिप्स मूवमेंट के साथ अपने लिप्स मूवमेंट को मैच करें। फिर पार्टनर की सांसों को आप पास से महसूस कर सकते हैं। 

Created On :   23 Dec 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story