बार-बार फेशियल कराने से स्किन को होते हैं ये नुकसान

tips : Frequent facial cleansing can be reason of damaged skin
बार-बार फेशियल कराने से स्किन को होते हैं ये नुकसान
बार-बार फेशियल कराने से स्किन को होते हैं ये नुकसान

 

डिजिटल डेस्क। ये बात तो सभी जानते हैं कि लड़कियां अपनी स्किन का कितना ख्याल रखती है, जिसके लिए वो कई तरह की चीजें करती रहती हैं। कुछ लड़कियां खुद को हर जगह पर खास और सबसे अलग दिखाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी करती है। नैचुरली स्किन ग्लो करे और बिना मेकअप के भी वो खूबसूरत नजर आए इसके लिए वो कई तरह के फेस पैक और फेशियल करवातीं है। दरअसल फेशियल से स्किन की चमक बढ़ जाती है। रंग ज्या़दा साफ और स्किन सॉफ्ट नजर आती है। फेशियल से आया चेहरे पर ग्लो लगभग एक महिने तक रहता है, लेकिन कुछ लड़कियां इसे हर 15 दिन में करवाती है, ताकि उनकी स्किन ज्यादा से ज्यादा दमके।  फेशियल करवाने से आपकी स्किन भले ही ग्लो और सुंदर हो जाती है, लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं, और ज्यादा फेशियल करवाना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। आज हम आपको फेशियल के कुछ ऐसे ही नुकसान बताएंगे, जिसके बाद आप फेशियल से थोड़ी दूरी ही बना लेंगी। 

 

Created On :   13 Jan 2018 11:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story