मजबूत रिश्ते की ऐसे रखे नींव, रिलेशनशिप में नहीं आएगी कोई प्रॉब्लम
डिजिटल डेस्क । किसी भी रिश्ते में खटपट होना आम बात है, लेकिन ये अगर हर दिन आदत बन जाए और रोज-रोज झगड़े होने लगे तो ये अच्छे संकेत नहीं है। चाहे झगड़ा बड़ी बात पर हो या किसी छोटी सी बात पर, ये रिश्ते को वक्त के साथ कमजोर बनाती है। कभी-कभी कपल्स को ये ही समझ नहीं आता है कि वो झगड़ा किस बात पर कर रहे हैं। दरअसल एक मजबूत रिश्ते की बुनियाद होती है एक दूसरे पर विश्वास। रिश्तों में एक दूसरे से छोटी-मोटी बातों पर रूठना-मनाना चलता रहता है। ये सब कुछ सामान्य है, लेकिन कई बार छोटी ही बात पर रिश्तों में दरार पैदा हो जाती है। ऐसे रिश्तों में विश्वास की ही कमी होती है। अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हों तो आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। ये बातें न सिर्फ आपके रिश्तों को सहेजती हैं बल्कि उन्हें और बेहतर बनाने में आपकी मदद करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन सी बाते हैं।
कम्यूनिकेशन रिलेशनशिप के लिए बेहद जरूरी चीज है। आपस में बात करते रहना बेहद जरूरी है। न सिर्फ बात करना बल्कि एक दूसरे को सुनना भी बहुत जरूरी है और ऐसे में अपने ईगो को अपने से दूर रखना ही बेहतर होता है।
कहते हैं कि एक झूठ को बचाने के लिए सौ झूठ बोलना पड़ता है और झूठ बोलना विश्वास को खत्म करता जाता है। ऐसे में रिश्तों का बहुत ज्यादा दिनों तक आगे बढ़ पाना संभव नहीं है। आपको उसी के साथ रिलेशनशिप में आना चाहिए जो शत प्रतिशत इमानदार हो। एक रिश्ते में सच्ची आजादी तभी मिलती है जब उसके पास ईमानदारी की ताकत हो।
रिश्तों में विश्वास शरीर में सांस की तरह महत्वपूर्ण है। एक दूसरे में विश्वास को मजबूत करने की दिशा में काम करें। रिलेशनशिप में ट्रस्ट को लेकर कहा तो बहुत आसानी से जा सकता है लेकिन इसे निभा पाना कठिन होता है।
इससे पहले कि आप किसी और के साथ प्यार के बंधन में बंधे, जरूरी है कि आप खुद से प्यार करना सीखें। अपने आप से प्यार करके ही आप दूसरों को अपना प्यार दे सकते हैं। इससे प्रेम को लेकर आपका भय खत्म हो जाता है और आप मजबूत भी होते हैं। जब दो खुद से प्यार करने वाले लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो इससे उनका रिश्ता बेहद मजबूत बनता है।
Created On :   22 Feb 2018 10:02 AM IST