गठिया के दर्द से हैं परेशान तो कच्चे पपीते का जूस दिलाएगा राहत

tips : raw papaya juice  will help to overcome arthritis problem
गठिया के दर्द से हैं परेशान तो कच्चे पपीते का जूस दिलाएगा राहत
गठिया के दर्द से हैं परेशान तो कच्चे पपीते का जूस दिलाएगा राहत


डिजिटल डेस्क । उंगलियों, घुटनों और एड़ियों में दर्द को अक्सर लोग अवॉइड कर देते है, लेकिन इस तरह के दर्द को आम दर्द ना समझ कर जरा गंभीर हो जाइए क्योंकि ये संकेत होते है कि आपके खून में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ गई है। ये हाथ-पैरों के जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जम जाता है, इसे ही गठिया कहते हैं। इस समस्या को कच्चे पपीते का जूस पीने से दूर किया जा सकता है। गठिया रोग अधिकतर वृद्ध लोगों को अपनी जद में लेता है।

 

 

Created On :   6 Feb 2018 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story