परफेक्ट ब्राइडल मेकअप के लिए नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

tips : Use Natural Skin Care Products for Perfect Bridal look
परफेक्ट ब्राइडल मेकअप के लिए नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
परफेक्ट ब्राइडल मेकअप के लिए नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल


डिजिटल डेस्क । शादी में हर लड़की चाहती है कि वो खूबसूरत लगे और जब मेकअप ना हो तब भी उसके चेहरे का नूर बना रहे। अगर आप या आपकी कोई फ्रेंड जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना काफी पहले से शुरू कर देना चाहिए। अपनी शादी में सबसे अच्छा दिखने के लिए नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आज हम आपको ब्राइड स्किन एंड ब्यूटी टिप देने जा रहे है। 

 

 

स्किन टाइप के मुताबिक चुनें प्रोडक्ट्स

सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि शादी के कई दिन पहले से किसी भी दुल्हन को अपनी स्किन का खास ख्याल रखाना शुरु कर देना चाहिए। इसके लिए सही प्रोडक्ट का इस्तमाल करें। अपने स्किन को सूट करने वाले प्रोडक्ट, घरेलू फेस पैक या ट्रीटमेंट लें। अगर स्किन टाइप की जानकारी ना हो जो डर्मोलोजिस्ट से सलाह लें। कोशिश करें कि नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का ही चुनाव करें। ये स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहंचाते हैं। 

 

 

 

मिनरल या सिलिकॉन मेकअप

महीन रेखाओं को छिपाने के लिए मिनरल मेकअप करें। मॉइश्चराइजर का चयन करते समय नैचुरली एक्टिव इंग्रीडिएंट वाले प्रोडक्ट खरीदें क्योंकि नेचर में आपकी स्किन को न्यूट्रिशन देने और सॉफ्ट बनाने की क्षमता होती है। रूखेपन और महीन रेखाओं को छिपाने के लिए मिनरल या सिलिकॉन मेकअप अच्छा होता है, क्योंकि ये हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अगर आप सामान्य तरीके से फाउंडेशन लगाने के बजाय एयर-ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो एयर ब्रश में सिलिकॉन मेकअप रखें।

बाजार में कई नैचुरल प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं, इनमें से एक आसान और सुरक्षित विकल्प जई का इस्तेमाल है। जई में मौजूद विशेष तत्व त्वचा में नमी बरकरार रख ड्राईनेस, ईचिंग आदि से बचाते हैं। सर्दी के मौसम में होने वाली शादियों के लिए त्वचा को उचित तरीके से ब्लीचिंग, थ्रेडिंग की जरूरत होती है। ड्राई वैदर में मसाज की गई त्वचा बेहद महत्वपूर्ण है।

Created On :   6 Feb 2018 11:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story