किचन में भी हो सकता है बड़ा हादसा, जरूर रखें कुछ सावधानियां
By - Bhaskar Hindi |24 Sept 2018 4:32 AM IST
किचन में भी हो सकता है बड़ा हादसा, जरूर रखें कुछ सावधानियां
डिजिटल डेस्क । घर का जिम्मा संभालने वाली महिला के पास घर के दूसरे कामों के साथ ही किचन की देखरेख का जिम्मा भी होता है। किचन में काम करते समय कई बार हमारी लापरवाही या कम जानकारी किसी भी अनहोनी का कारण बन सकती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन जरूरी जानकारियों के बारे में जिससे आप और आपका परिवार हमेशा रहेगा सेफ।
- आग लगने की घटना से बचने के लिए जुड़ी सावधानियों का ख्याल रखें।
- आग से बचाव के लिए रसोई में फायर सेफ्टी सिलेंडर लगाना एक अच्छा उपाय है।
- इसके जरिए आप आग संबंधित किसी भी दुर्घटना पर काबू पा सकते हैं।
- किचन में गैस स्टोव के ठीक ऊपर लगी चिमनी की समय-समय पर करें सफाई।
- चिमनी में अक्सर धुएं के साथ तेल भी जमा हो जाता है। इसलिए हर महीने उसकी अच्छे से सफाई करें।
- चिमनी की सफाई की अनदेखी करने पर उसमें आग लगने का खतरा भी रहता है।
- आधुनिक युग में किचन में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी होते हैं। लेकिन उनका यूज भी समझदारी से ही करना चाहिए।
- कभी भी माइक्रोवेव, अवन, मिक्सर-ग्राइंडर या दूसरे उपकरण को ऑन करने के बाद चलता हुआ न छोड़ें।
- किसी भी चीज को बनाते समय टाइमिंग सेट करने के बाद बाहर जाकर दूसरे कामों में न लगें।
- किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों में कुकर सबसे कॉमन है, लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
- कुकर को यूज करने से पहले ये जरूर जांच ले कि उसकी सीटी सही प्रकार से काम कर रही है या नहीं।
- कुकर में गैस बनती है, जिस वजह से दबाव बनने पर सीटी ऊपर उठ जाती है और गैस बाहर निकल जाती है।
- अगर गैस निकलने में कोई रुकावट होती है, तो कुकर फट भी सकता है।
- सीटी के अलावा कुकर में लगने वाले रबड़ के गैसकिट की भी समय-समय पर जांच करें।
- हर हफ्ते सिलेंडर के पाइप को जांचें कि पाइप कहीं से कटा हुआ तो नहीं है।
- खाना बनाते समय खिड़कियां खुली रखें और गैस सिलेंडर के आसपास किसी भी तरह का प्लास्टिक का सामान न रखें।
- खाना बना लेने के बाद रेग्युलेटर की नॉब को बंद कर दें।
- अगर किचन में गैस लीकेज महसूस हो तो माचिस और किसी भी इलेक्ट्रिक आइटम को ऑन या ऑफ न करें।
Created On :   23 Sept 2018 2:48 PM IST
Next Story