न्यू ईयर पर जश्न का मजा करना है तो बरतें ये सावधानियां
डिजिटल डेस्क। न्यू ईयर आने वाला हैं और पार्टीज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। डिस्को, पब और रिजॉर्ट्स में बुकिंग हो रही है। न्यू ईयर पार्टी है तो शराब और अल्कोहल जरूर होगी और जब नशा चढ़ेगा तो एक्सीडेंट के चांसेस भी बढ़ेंगे। क्या आप जानते हैं कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें जिस देश में होतीं हैं, वो भारत है। ये कहना है जिनेवा की इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) संस्था का। फेडरेशन के चेयरमैन केके कपिला ने बताया, "दुनियाभर के कुल हादसों में 10 प्रतिशत भारत में होते हैं। इनमें हर साल 1.46 लाख मरते हैं। भारत साल 2020 तक मौतों को 50 प्रतिशत तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
इस आंकड़े को देखते हुए आईआरएफ ने मोटरवाहन चालकों से विनती की है कि आने वाले नए साल में वो अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें। नए साल में ऐसे हादसे आम दिनों की तुलना बढ़ जाते हैं, क्योंकि लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए बेतहाशा सड़कों पर निकलते हैं। नशा करते हैं और गाड़ियां लेकर सुनसान सड़कों पर लॉन्ग ड्रीइव पर निकल जाते हैं। कुछ तो ट्रेफिक के बीच में ही अंधाधूंध स्पीड में गाड़ी ड्राइव करते हैं।
इस सीजन में सड़क पर वाहन दौड़ाना खतरे से खाली नहीं होता। कोहरा, थकान, ट्रैफिक जैसे पहलू इस खतरे को और बढ़ा देते हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि लोग नए साल का स्वागत खुशी और सुरक्षा के साथ करें।
हादसे से कैसे बचा जाए
- नए साल का जश्न मनाने के लिए निकलने से पहले गाड़ी की पूरी जांच कर लें। उसके रख-रखाव से जुड़ी जरूरतें पूरी कर लें।
- घर से निकलने से पहले गाड़ी के ब्रेक, टायर प्रेशर, ऑयल, वाइपर, हीटर आदि सही काम कर रहे हैं या नहीं, अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
- शराब का सेवन कम करें। अगर ज्यादा पी ली हो तो टेक्सी बुला लें, खुद ड्राइन बिल्कुल भी ना करें।
- आपको पार्टी ग्रुप में कुछ ऐसे लोग भी हो जो शराब ना पीते हों।
- महिलाएं साथ हैं तो शराब को हाथ भा ना लगाएं। आपके नशे का फायदा उठा कर आपकी दोस्त के साथ कोई शराबी या क्रिमिनल सोच रखने वाला व्यक्ति दुर्व्यव्हार कर सकता है।
- ज्यादा दूर तक लॉन्ग ड्राइव पर ना जाए। सुनसान सड़क पर तो बिल्कुल भी नहीं।
लड़कियां क्या रखें सावधानियां?
न्यू ईयर पार्टी अक्सर लेट नाइट तक चलती हैं। कभी-कभी अगली सुबह तक भी जारी रहती है। ऐसे में पार्टी में शामिल होने वाली लड़कियों को कई सावधानियां रखनी चाहिए। समय, कन्वेन्स, फ्रेंड्स कंपनी और शाराब की लिमीट का खास ध्यान रखना जरूरी हैं।
-अगर आप सिर्फ गर्ल्स ग्रुप के साथ पार्टी करने वाली हैं, तो वक्त का जरूर ध्यान रखें। बहुत देर होने से पहने पार्टी से निकलने में ही समझदारी समझें।
- बहुत ज्यादा शराब ना पिएं। कोशिश करें की ग्रुप में एक दो लड़कें भी हों।
- अगर ग्रुप में लड़कें हैं तो उसे ज्यादा शराब पीने से रोकें।
- अगर आप पारटी से लौटने के लिए कैब का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो कैब में बैठने से पहले उसका नंबर, कोशिश करें ड्राइवर का नाम और नंबर अपनी फैमिली या किसी जिम्मेदार दोस्त के साथ शेयर जरूर करें।
शराब पीने वालों पर पुलिस होगी सख्त
शराब के साथ नए साल का जश्न मनाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि बड़े पैमाने पर एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब की तस्करी पर पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगा। हर साल नए साल के आगमन पर होने वाली पार्टियों के कारण मुंबई समेत कई बड़े शहरों में शराब की मांग और खपत बढ़ जाती है। ऐसे में कई जगहों पर खराब क्वालिटी और नकली शराब का कारोबार बढ़ जाता है। ऐसे में इस बार कई राज्यों में आबकारी विभाग अवैध शराब और कई शराबखानों पर नजर रखे हुआ है। साथ ही सड़कों पर भी चौकसी ज्यादा रहेगी। जिससे शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों को पकड़ा जा सके।
Created On :   28 Dec 2017 11:43 AM IST