वर्कआउट के सही रिजल्ट के लिए जरूरी है सही डायट, जानिए कैसा हो आपका खानपान

To get good result of workout, know what to eat before and after exercise
वर्कआउट के सही रिजल्ट के लिए जरूरी है सही डायट, जानिए कैसा हो आपका खानपान
वर्कआउट के सही रिजल्ट के लिए जरूरी है सही डायट, जानिए कैसा हो आपका खानपान


 

डिजिटल डेस्क। वजन कम करने, खुद फिट रखने और सेलिब्रिटीज की तरह बॉडी बनाने के लिए लोग घंटों वर्क ऑउट करते है। कड़ी मेहनत भी करते है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जिस सोच के साथ आप जिम जॉइन करते हैं वैसे नतीजे आपको मिल नही पाते हैं। वहीं कभी-कभी लोग जिम में लंबे वर्कआउट का स्टैमिना ही नहीं रखते और थोड़ी सी एक्सरसाइज के बाद थक जाते हैं। जिम में मेहनत के बावजूद रिजल्ट ना मिलना या जिम में मेहनत कर पाने का स्टेमिना ही नहीं जुटा पाना इन दोनों हालात का कारण आपकी गलत प्लानिंग होती है। दरअसल किसी भी तरह के वर्कआउट के लिए सही प्लानिंग की जरूरत होती है और प्लानिंग का सबसे अहम हिस्सा होती है डायट। आपकी डायट आपके वर्कआउट पर काफी असर डालती है। सही डयट आपके स्टेमिना को इनक्रीज करती है। सिर्फ इतना ही नहीं, आपकी डाइट में कौन-कौन सी चीजें शामिल होंगी इस पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। वर्कआउट से पहले और बाद में क्या खाना आपके लिए सही होगा, आज हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

 

Created On :   22 Feb 2018 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story