घर को रखना है जर्म्स फ्री तो जरूर करें इन चीजों की सफाई

To keep the house free of germs, regularly clean these things
घर को रखना है जर्म्स फ्री तो जरूर करें इन चीजों की सफाई
घर को रखना है जर्म्स फ्री तो जरूर करें इन चीजों की सफाई

डिजिटल डेस्क । घर की सफई में झाड़ू-पोछा, डस्टिंग, जाले निकालना और चीजों को सही ढंग से सेट कर के रखना। ये सभी रोज करते हैं। किसी के घर में इस काम को करने के लिए मेड होती है तो कुछ घरों में लोग खुद ही सफाई करना पसंद करते हैं, लेकिन इतनी सफाई के बाद भी आपका घर गंदा ही रहता है, ये गंदगी दिखती भले ही ना हो, लेकिन आपके घर मौजूद रहती है। टीवी विज्ञापनों में कई दफा सुना होगा कि "आपके घर में कीटाणु छुपे होते है, जो दिखाई नहीं देते, लेकिन बीमारियां फैलाते है" ये बात 100% सच है। घर की अग़र सही सफाई करनी है तो रूटीन सफाई में कुछ चीजों की सफाई और शामिल करना चाहिए। कई बार कुछ चीजें हमारी नजर से छूट जाती हैं या हमें ऐसा लगता है कि इन्हें साफ करना इतना जरूरी नहीं लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें घर की कुछ चीजों को बिना भूले, नियमित रूप से साफ करना चाहिए। आइए जानते है कि वो कौनस चीजें जिनकी नियमित रूप से हमें सफाई करनी चाहिए। 

 

Created On :   22 May 2018 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story