अपने मां-बाप से जरूर सीखें ये बातें, लाइफ बनेगी आसान

To live a happy life Learn  Essential things from your parents
अपने मां-बाप से जरूर सीखें ये बातें, लाइफ बनेगी आसान
अपने मां-बाप से जरूर सीखें ये बातें, लाइफ बनेगी आसान

डिजिटल डेस्क । ये तो सभी जानते हैं शेर शिकार करना अपनी मां से सीखता है। शेर ही क्यों, दुनिया का हर जानवर शिकार करना, उड़ना, खाना खोजना, शिकारी से बचना और वो तमाम चीजें जो उसे दुनिया में जीवित रखें, वो सब आदतें अपने मां-बाप से ही सीखता है। ठीक वैसे ही इंसान भी चलना, पढ़ना जैसी बेसिक चीजों की शुरुआत अपने माता-पिता से ही सीखकर करता है। कुछ वक्त तक तो मां-बाप ही बच्चों के आइडल होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी दुनिया बड़ी होती जाती है, दोस्तों से मेल-जोल बढ़ने लगता है। बच्चों पर माता-पिता का असर कम होने लगता है। बाहरी दुनिया से एक्सपीरियंस लेना जिंदगी में बहुत कुछ सिखाता है, लेकिन किसी भी इंसान को एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए जरूरी है कि वो अपने मां-बाप की कुछ बातों को कभी ना भूलें और अगर आप उनसे सीखी हुई बातों को जीवन में हर मोड़ पर अपनाने से एक उच्च स्तर के जीवन के साथ एक आइडियल व्यक्ति की तरह जीनव जी सकते हैं।

 

Created On :   3 Feb 2018 8:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story