टूथब्रश में भी छुपे हैं खराब सेहत के संकेत, जानिए कैसे करें इनका रखरखाव

All you need to know about your toothbrush hidden signs
टूथब्रश में भी छुपे हैं खराब सेहत के संकेत, जानिए कैसे करें इनका रखरखाव
टूथब्रश में भी छुपे हैं खराब सेहत के संकेत, जानिए कैसे करें इनका रखरखाव


 

डिजिटल डेस्क । टूथब्रश हमारे डेली रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ढंग से इसकी सफाई न की जाए तो टूथब्रश घर की तीसरी सबसे गंदी जगह बन जाता है। गंदे टूथब्रश से डायरिया या स्किन इंफेक्शन तक हो सकता है। ऐसे में शरीर को सेहतमंद रखने में अहम भूमिका निभाने वाले टूथब्रश को भी सेहतमंद रखना जरूरी है। उसे कहां रखना है, कैसे रखना है, ये बातें मामूली लग सकती हैं लेकिन इन पर ध्यान देना जरूरी है। आइए जानते है कि किस तरह टूथब्रश को रखना चाहिए, जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर ना पड़े। 

 

 

 

Created On :   20 April 2018 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story