बोहेमियन प्रिंट ड्रेसेस आपको बनाएगा स्टाइलिश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फैशन के बदलते दौर में स्टाइल, ट्रेंड से लेकर प्रिंट कर में कई एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। इन एक्सपेरिमेंट्स में कई एडवांस टेक्नीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही कुछ पुरानी डिजाइन और ट्रेडिशनल प्रिंट, फेबरिक, टेक्नीक को अपनाया जा रहा है। बोहेमियन डिजाइन भी इन्हीं में से एक हैं, जो ट्रेडिशनल है और उसे अब दोबारा चलन बड़ी ही तेजी अपनाया जा रहा है। ये एक तरह का प्रिंट है जो हर तरह के फेबरिक पर और ड्रेस डिजाइन्स पर जम रहा है। बोहेमियन ये शब्द कहते ही दिमाग में लूज और ग्रेसफुल ड्रेसेज या टॉप्स की तस्वीर उभरती है, जिसमें लेयर्स और सिल्वेट होते हैं और उन्हें पहनकर बेहद कंफर्टेबल महसूस होता है। बोहेमियन फैशन, वेस्टर्न और इंडियन स्टाइल्स के बीच लयबद्ध लिंक की तरह है। इस ट्रेंड में भारत के फ्लोरल नोमैडिक प्रिंट्स को वेस्टर्न फ्लोइ सिल्वेट और कट्स के साथ फ्यूजन कर बनाया जाता है। इनमें बड़े-बड़े डिजाइन को प्रिंट किया जाता है अगर छोटे होते हैं तो वो इतने घने होते है कि बस प्रिंट्स ही नजर आता है। आइए जानते हैं कि आप बोहेमियन को और किस तरह के ड्रेसेज में कैरी कर सकते हैं।
ओवरसाइज- आप चाहें तो कोई ओवरसाइज्ड सिल्वेट पहन सकती हैं। इस स्टाइल के लिए ओवरसाइज्ड पैंट्स के साथ फिटेड टॉप या फिटेड पैंट्स के साथ ओवरसाइज्ड टॉप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
स्कार्फ का करें इस्तेमाल- स्कार्फ को सिर्फ गले पर बांध के बजाए, इसे सिर पर बांधकर और भी स्टाइलिश बन सकती हैं।
काफ्तान- लूज, कलरफुल और कंफर्टेबल काफ्तान भी बोहेमियन लुक का हिस्सा है। आप चाहें तो पुराने शॉल या स्टोल का इस्तेमाल कर काफ्तान बना सकती हैं। अपने इस लुक को झोला, कोल्हापुरी और ब्राइट कलर के बीड्स के साथ फिनिश करें।
ईकाट- मिट्टी के रंग के ईकाट फैब्रिक या कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इसे आप फुलर पैंट्स या मैनस्कर्ट्स के साथ पेयर करके पहन सकती हैं।
पैच करें- आप चाहें तो साड़ी में भी बोहो लुक को अपना सकती हैं। इसके लिए पैचवर्क साड़ी का इस्तेमाल करें।
लेयर्स यूज करें- स्कार्फ, दुपट्टा, जैकेट, श्रग या लॉन्ग शर्ट का इस्तेमाल कर आप अपने कपड़े में मल्टिपल लेयर्स बना सकती हैं।
Created On :   7 Dec 2017 11:04 AM IST