इस करवा चौथ हेयर स्टाइल और मेकअप से खुद को दें डिफरेंट लुक 

इस करवा चौथ हेयर स्टाइल और मेकअप से खुद को दें डिफरेंट लुक 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। करवा चौथ आने वाला है ऐसे में हर महिला सबसे सुन्दर दिखना चहती है करबा चौथ के त्यौहार की तैयारी 10 दिन पहले से ही करने लगतीं हैं। ये त्यौहार हर महिला के लिए खास ही होता, लेकीन सबसे ज्यादा खास उन लोगों के लिए होता है जिनक शादी के बाद पहला करवा चौथ होता है। सभी महिलाएं इस दिन सोलह श्रंगार कर पूजा अर्चना करतीं हैं। इस दिन सजना संवरना बेहद खास होता है और वक्त के साथ महिलाओं में इस दिन सजने संवरने का क्रेज बढ़ गया है। हर महिला खुद को अलग और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ डिफेरेंट हेयर स्टाइल्स जो आपको स्टाइलिश लुक देंगी। 

 

Created On :   6 Oct 2017 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story