इस करवा चौथ हेयर स्टाइल और मेकअप से खुद को दें डिफरेंट लुक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। करवा चौथ आने वाला है ऐसे में हर महिला सबसे सुन्दर दिखना चहती है करबा चौथ के त्यौहार की तैयारी 10 दिन पहले से ही करने लगतीं हैं। ये त्यौहार हर महिला के लिए खास ही होता, लेकीन सबसे ज्यादा खास उन लोगों के लिए होता है जिनक शादी के बाद पहला करवा चौथ होता है। सभी महिलाएं इस दिन सोलह श्रंगार कर पूजा अर्चना करतीं हैं। इस दिन सजना संवरना बेहद खास होता है और वक्त के साथ महिलाओं में इस दिन सजने संवरने का क्रेज बढ़ गया है। हर महिला खुद को अलग और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ डिफेरेंट हेयर स्टाइल्स जो आपको स्टाइलिश लुक देंगी।
इस मेहंदी डिजाइन में बोल्ड अरेबिक स्टाइल की आउटलाइन बनाई जाती है, जिसमें काफी कठिन भारतीय परांपरिक डिजाइन भरी होती है। आप चाहें तो मेहंदी के बीच में स्टोन लगा सकती हैं।
भारतीय तरीके की डिजाइन वाली मेहंदी में आपको मोर,फूल और बेल आदि जरुर बनाने चाहिए। ये आपके पैरों और हाथों दोंनो में ही बनाए जा सकते हैं। इस तरह की डिजाइन बनाने में लगभग 1 घंटा लग जाता है। खास अवसरों पर मेंहदी से खुद को दे सकते हैं अपनी इच्छानुसार डिजाइन फिर देखिये हर जगह आप की ही तारीफ होगी।
- ये हेयर स्टाइल कर्ली बालों में आसानी से बनती है। अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं, तो पहले उसे कर्ल कर लें।
- बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें।
- पीछे के बालों के एक-एक कर्ल को फिंगर रोल बनाते हुए बन शेप में पिनअप करती जाएं।
- हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट कर लें।
हेयरस्टाइल के बाद अगर सबसे पहले नजर किसी पड़ती है, तो वो है आपकी महंदी। आज कल महिलाएं महंदी में भी कई एक्सपेरिमेंट करती हैं। अगर आप के पास बाजार जाने का समय नहीं है और आप भी इस करवाचौथ अपने हाथों पर मेहंदी की बेहतरीन डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो हम आपकी मुश्किल थोड़ी आसान कर देते हैं। इन दिनों ढेर सारी पैटर्न वाली मेंहदी डिजाइन्स चलन में हैं, जिसमें से आपको फ्लोरल पैटर्न, स्टैंप वाली मेहंदी,पीकॉक और अरेबिक मेहंदी काफी ट्रेंड में हैं।
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
- पीछे के बालों की एक साइड पोनीटेल बना लें।
- पोनी के बाल के दो सेक्शन करें।
- ऊपर वाले सेक्शन का रोल बनाकर ऊपर की तरफ और नीचे वाले सेक्शन का रोल बनाकर नीचे की ओर पिनअप करें।
- आगे के सेक्शन के बाल को फ्लैट लुक देते हुए बन के पास पिनअप करें।
- किनारे के बाल का फिंगर रोल बनाकर रोल के ऊपर सेट करें।
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
- पीछे के सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें।
- आगे के सेक्शन से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लें।
- हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बन पर लपेटती जाएं।
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
- आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालें और दोनों तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें।
- पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं।
- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें।
Created On :   6 Oct 2017 2:33 PM IST