नवरात्रि पर काफी काम आएंगे ये मेकअप टिप्स
डिजिटल डेस्क । नवरात्रि के मौके पर देशभर में कई तरह के आयोजन होते हैं। बंगाली दुर्गा पूजा के पंडाल सज गए हैं। मां दुर्गा को खुश करने के लिए विषेश पूजा की जाएगी। डांडिया में गुजराती लुक के बाद अब बंगाली श्रृंगार का क्रेज बढ़ेगा और हर कोई अलग अंदाज में सजेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा में जाएं या माता के जगराते में, आपको ना ही पसीने की टेंशन रहेगी और ना ही चेहरे पर ग्लो कम होगा।
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से आउटलाइन बनाएं और फिर लिपस्टिक लगाएं। डार्क कलर की लिपस्टिक का ही प्रयोग करें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि रात में डार्क लिपस्टिक जैसे महरून या रेड कलर लगाने से खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
आंखों में आई लाइनर की जगह आई-कॉनिक या वाटर प्रूफ काजल का इस्तेमाल करें। अगर आपका कलर साफ है तो पिंक, ग्रीन, पिच, ब्लू जैसे शेड्स का आई शेडो लगाएं और यदि आप की त्वचा सांवली है तो ब्राउन, गोल्ड, मेहरुन जैसे शेड्स बहुत सुन्दर लगेंगे।
आप मेकअप में बोल्ड कलर यूज कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट कलर की यूज करें। अगर आई मेकअप में लाइट कलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक पर बोल्ड कलर्स का लगा सकती हैं।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप फाउंडेशन का प्रयोग करें और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो फेश पाउडर का इस्तेमाल करें।
अगर आप ब्लशर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लाइट और कम से कम ही रखें। अगर आप लाउड कलर्स का इस्तेमाल मेकअप में करेंगी तो इससे आपका चेहरा अच्छा नहीं लगेगा।
मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं। यह मेकअप की नींव होता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
सबसे पहले अच्छे से चेहरे की सफाई करें। अगर स्किन ऑयली है तो कॉटल वूल का इस्तेमाल करके अस्ट्रिजंट लोशन लगाएं। इसके अलावा आप चेहरे पर बर्फ भी सकती सकती हैं।
Created On :   16 Oct 2018 11:22 AM IST