चेहरे पर चार चांद लगाती है आपकी काली घनी आइब्रो, ऐसे बनाए परफेक्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चेहरे की सुंदरता के लिए हर चीज़ का परफेक्ट होना बहुत जरूरी है। संसार की हर महिला खुद को सुन्दर और खुबसूरत दिखाने के लिए ना जाने कौन-कौन से तरीके अपनाती रहती है। हर स्त्री चाहती है कि जो भी उन्हें एक बार देखे उसकी नजर उन्हीं पर टिक जाए। इसलिए चेहरे का खास ध्यान रखना जरूरी है। आइब्रो आपके चेहरे का एक विशेष हिस्सा है। चेहरे और आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में आइब्रो का इम्पॉर्टेंट रोल होता है, लेकिन जब आपकी आइब्रो पतली और हल्की हो तो आपका चेहरा थोड़ा अजीब और सूना सा लगता है। महिलाओं को अपनी आइब्रो की देख-रेख करने के लिए एक्ट्रा प्रयास करने पड़ते हैं।
हालांकि, आजकल महिलाएं अपनी आईब्रो को काला और घना दिखाने के लिए उसे पेंसिल से कलर कर देती हैं। आइब्रो को सटीक बनाएं रखने के लिए नियमित रूप से पार्लर भी जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि पार्लर में आइब्रो बनवाते वक्त बिगड़ जाती है। ऐसे में आपका लुक खराब हो जाता है तो अगर आप परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो आपको किसी एक्सपर्ट की मदद से जानना चाहिए कि आप अपनी आइब्रो को और सुंदर कैसे बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि सुंदर आइब्रो के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए।
आईब्रो पेंसिल की जगह इस्तेमाल करें ये नैचुरल चीज़ें और बनाए अपनी अइब्रो को काला और घना
नारियल का तेल: नारियल का तेल ना सिर्फ आइब्रो के लिए बल्कि शरीर के लगभग सभी हिस्सों के लिए लाभदायी होता है और उनका विकास करता है। ये त्वचा रोगों को दूर रखने का सबसे सरल उपाय भी माना जाता है। आइब्रो के घनत्व को बढ़ाने के लिए नारियल के तेल को आप रात के समय मसाज के रूप में प्रयोग करें। ये आइब्रो को घना बनाने के साथ साथ उनमे चमक भी पैदा करता है।
प्याज का रस: प्याज का रस भी आइब्रो के लिए काफी लाभदायी होता है। प्यार का रस एक कटोरी में निकालें, अब थोड़ी रुई लें और प्याज के रस में भिगोकर आइब्रो पर इस्तेमाल करें। कुछ देर इसे लगा रहने दें ताकि ये सूख जाए फिर आप इसे गुलाबजल की सहायता से साफ़ करें। प्याज के रस का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा पर भी कर सकते है, क्योंकि ये त्वचा की शुष्कता को हटाकर त्वचा को एक अच्छा रंग भी प्रदान करता है।
दूध: आइब्रो को घना बनाने के लिए आप दूध का भी प्रयोग कर सकती हैं, क्योकि दूध में अनेक प्रोटीन और विटामिन पाए जाते है। इनका प्रयोग करने के लिए आप एक कटोरी में थोडा दूध लें और उसमें रुई डुबोकर आइब्रो पर इस्तेमाल करें। थोड़ी देर दूध को आइब्रो पर लगा रहने दें और फिर उसे ठन्डे पानी से साफ़ करें।
एरंड का तेल: एरंड के तेल में अलसी के तेल की ही तरह ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते है। ये तत्व रक्त संचार को नियंत्रित करता है जो ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तो आप सोने से पहले एरंड या अलसी के तेल से अपनी आइब्रो की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रो इतनी सुन्दर दिखने लगेगी कि आपको खुद ही अपनी आइब्रो से प्रेम हो जाएगा।
पेट्रोलियम जेली: आइब्रो को घना बनाने के लिए आइब्रो के नीचे बालों की जड़ों में गोलाकार मुद्रा में रोज़ाना अच्छे से मालिश करें। जिससे उस स्थान की मृत त्वचा दूर होकर रक्त का संचार अच्छे से होता है। आइब्रो को नमी देने के लिए दिन में कम से कम दो तीन बार पेट्रोलियम जेली का यूज़ करें। इससे भी आपकी हल्की आइब्रो घनी होने लगेगी।
Created On :   3 Nov 2017 11:32 AM IST