हनीमून के बाद भी ऐसे कायम रखें रोमांस

try these tips and Keep romance even after your honeymoon
हनीमून के बाद भी ऐसे कायम रखें रोमांस
हनीमून के बाद भी ऐसे कायम रखें रोमांस


डिजिटल डेस्क । हर कपल शादी की ही तरह अपने हनीमून के लिए भी एक्साइटेड रहता है। नया जोड़ा नई जगह अकेले जाना, परिवार से दूर रोमांस करना अपनी जिंदगी के कुछ हसीन लम्हों को कैद करना चाहता है। कुछ दिन की यादें सालों तक जहन में संजोए रखने के लिए वो हर नई और एक्साइटिंग मोमेंट्स शेयर करते हैं। दोनों मिलकर डेस्टिनेशन तय करते हैं और इसे लेकर खूब ख्वाब सजाते हैं। हनीमून के खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ कपल इस नए रिश्ते की शुरुआत करता है। हालांकि कुछ दिनों बाद रिश्ता जैसे-जैसे पुराना होता जाता है वैसे-वैसे हनीमून की यादें धुंधली हो जाती हैं। उनकी जिंदगी से रोमांस धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो कुछ टिप्स आजमा कर हनीमून के बाद भी रोमांस को जिंदा रख सकते हैं।

 

Created On :   28 Jan 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story