हनीमून के बाद भी ऐसे कायम रखें रोमांस
डिजिटल डेस्क । हर कपल शादी की ही तरह अपने हनीमून के लिए भी एक्साइटेड रहता है। नया जोड़ा नई जगह अकेले जाना, परिवार से दूर रोमांस करना अपनी जिंदगी के कुछ हसीन लम्हों को कैद करना चाहता है। कुछ दिन की यादें सालों तक जहन में संजोए रखने के लिए वो हर नई और एक्साइटिंग मोमेंट्स शेयर करते हैं। दोनों मिलकर डेस्टिनेशन तय करते हैं और इसे लेकर खूब ख्वाब सजाते हैं। हनीमून के खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ कपल इस नए रिश्ते की शुरुआत करता है। हालांकि कुछ दिनों बाद रिश्ता जैसे-जैसे पुराना होता जाता है वैसे-वैसे हनीमून की यादें धुंधली हो जाती हैं। उनकी जिंदगी से रोमांस धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो कुछ टिप्स आजमा कर हनीमून के बाद भी रोमांस को जिंदा रख सकते हैं।
घर से बाहर नए माहौल में पहुंचना न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि इमोशन्स के लिए भी। ये वीकेंड ट्रिप्स आपके लिए मिनी हनीमून का भी काम कर सकते हैं।
बिजी लाइफ से समय निकालकर थोड़े-थोड़े दिन में एक-दूसरे के साथ डेट पर जाएं। देखिएगा ये डेट्स आपकी रोमांटिक लाइफ में कैसा जादू करते हैं।
हर समय एक-दूसरे के साथ रहकर आप एक-दूसरे के आदी हो जाएंगे और चीजें आपको बोर करने लगेंगी। इससे बचने का एक दिलचस्प तरीका है। आप किसी सोलो ट्रिप पर निकल जाइए। इससे आप रिफ्रेश भी हो जाएंगे और इतने दिन एक-दूसरे को मिस करने के बाद जब आप मिलेंगे तो नए अंदाज में नए प्यार के साथ मिलेंगे।
कई बार हम दूसरे के कामों को तवज्जो नहीं देते हैं। ऐसे में किसी दिन अपने-अपने काम आपस में बदल लीजिए। इससे आप एक-दूसरे को बेहतर समझेंगे और अगली बार से हाथ बटाएंगे। आपस में प्यार बढ़ाने का यह एक अच्छा कॉन्सेप्ट है।
सरप्राईज जिंदगी में मिठास घोलने का अच्छा काम करते हैं। इतने दिनों में आप अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद तो जान ही गए होंगे। तो जल्दी से तैयार कर लीजिए उनके लिए एक रोमांटिक सा सरप्राइज।
Created On :   28 Jan 2018 11:00 AM IST