त्वचा के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल , ग्लोइंग बनेगी त्वचा
डिजिटल डेस्क, भोपाल ।गर्मियां शुरू हो चुकी है और इन गर्मियों में ऑयली स्किन हमेशा चिपचिपी नजर आती है। साथ ही चेहरे पर मुंहासे भी देखने को मिलते हैं। ऐसा होने से चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल आजाता है , और इस वजह से लोग अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना पसंद नहीं करते हैं। लोगों का मानना है की क्रीम या फिर अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को और ज्यादा ऑयली बनाते हैं। ऐसा करने स्किन नमी खोने लगती है। एक्सपर्ट का कहना है की मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी इंग्रेडिएंट्स में से एक है और इसे रोजाना इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
दरअसल, त्वचा से निकलने वाले ऑयल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने से रोकता है। साथ ही फेस वॉश और केमिकल क्लींजर का नियमित उपयोग आपकी त्वचा से नेचुरल ऑयल छीन सकता है। इससे स्किन ड्राई और डल हो सकती है।
आप चाहें तो त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि गर्मियों में ये नेचुरल मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते है और साथ-साथ उन्हें ग्लोइंग भी बनाने बनाते है
Created On :   1 April 2022 4:16 PM IST